ETV Bharat / state

शादी के तुरंत बाद परीक्षा केंद्र पहुंची दुल्हन, विदाई के लिए गाड़ी में इंतजार करता रहा दूल्हा

सात फेरे लेकर मंडप से सीधे एक दुल्हन ससुराल जाने के बजाय जेपी विश्वविद्यालय (JP University) कैंपस पहुंच (Bride reached examination center) गई. जहां उसने प्रथम पाली में पीजी अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी. ये देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 7:57 PM IST

परीक्षा केंद्र पहुंची दुल्हन
परीक्षा केंद्र पहुंची दुल्हन

छपराः शादी के मंडप से एक दुल्हन (Bride reached examination center) विदा होने के तुरंत बाद ससुराल के बजाय सीधे छपरा के जेपी विश्वविद्यालय (JP University) पहुंच गई. सजी-धजी कार से दूल्हा दुल्हन को लेकर जैसे ही पहुंचा, वहां मौजूद हर कोई ये देखकर हैरान रह गया. दरअसल दुल्हन रौशनी की मंगलवार को पीजी की परीक्षा थी. 21 नवंबर को छपरा में उसके घर बारात आई और उसकी शादी हो गई. सुबह विदाई के बाद दुल्हन ने एग्जाम देने की इच्छा जाहिर की. जिसे बाद उसके पति आशुतोष कुमार ने उसे पूरा किया.

ये भी पढ़ेंः होमवर्क नहीं किया तो पिता ने हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाया, बच्चा रोते हुए बोला- मार दो मुझे, मामला दर्ज

नई नवेली दुल्हन रौशनी घर-गृहस्थी के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहती है. इसके चलते उसने शादी के मंडप से विदाई के बाद ससुराल की जगह परीक्षा केंद्र जाने की इच्छा जताई. दूल्हे और उसके स्वजन ने भी दुल्हन की पढ़ाई के प्रति रुचि देख खुशी जताई और उसे दूल्हे के साथ परीक्षा देने के लिए जेपी विश्वविद्यालय के साइंस ब्लाक भेजा.

परीक्षा देने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर सीहोर पहुंचा. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक दूल्हा कार में बैठकर दुल्हन का इंतजार करता रहा. शहर के मौना वानगंज निवासी वासुकीनाथ प्रसाद की भतीजी रौशनी की शादी गोपालगंज में हुई है. 21 नवंबर को छपरा में उसके घर बारात आयी थी.

सुबह विदाई के बाद उसे गोपालगंज स्थित अपने ससुराल जाना था, लेकिन उसने ससुराल जाने के पहले परीक्षा देना जरूरी समझा. दुल्हन के परीक्षा देने आने पर परीक्षा हॉल में ये चर्चा का विषय बन गया.

परीक्षा देने पहुंची नई नवेली दुल्हन

ये भी पढ़ेंः बिहार के बच्चे अब बनाएंगे सेटेलाइट, ISRO स्थापित करेगा पटना के NIT में अपना रीजनल सेंटर

परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि विवाह के बाद एक नए जीवन की शुरुआत होती है. लेकिन इस शुरुआत से भी ज्यादा जरूरी पढ़ाई है. इसलिए हमने विदाई के बाद घर जाने से पहले परीक्षा देना जरूरी समझा. दूल्हा आशुतोष कुमार ने बताया पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझना और महत्व देना चाहिए.

दूल्हे ने कहा कि इस बात की शुरुआत हमने सात फेरे लेने के तुरंत बाद ही कर दी. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत में ही मैं अपनी पत्नी के फैसले में साथ खड़ा हो सका. बहरहाल पति के सहयोग से राजेंद्र कालेज में रौशनी ने 22 नवंबर को प्रथम पाली में पीजी अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपराः शादी के मंडप से एक दुल्हन (Bride reached examination center) विदा होने के तुरंत बाद ससुराल के बजाय सीधे छपरा के जेपी विश्वविद्यालय (JP University) पहुंच गई. सजी-धजी कार से दूल्हा दुल्हन को लेकर जैसे ही पहुंचा, वहां मौजूद हर कोई ये देखकर हैरान रह गया. दरअसल दुल्हन रौशनी की मंगलवार को पीजी की परीक्षा थी. 21 नवंबर को छपरा में उसके घर बारात आई और उसकी शादी हो गई. सुबह विदाई के बाद दुल्हन ने एग्जाम देने की इच्छा जाहिर की. जिसे बाद उसके पति आशुतोष कुमार ने उसे पूरा किया.

ये भी पढ़ेंः होमवर्क नहीं किया तो पिता ने हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाया, बच्चा रोते हुए बोला- मार दो मुझे, मामला दर्ज

नई नवेली दुल्हन रौशनी घर-गृहस्थी के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहती है. इसके चलते उसने शादी के मंडप से विदाई के बाद ससुराल की जगह परीक्षा केंद्र जाने की इच्छा जताई. दूल्हे और उसके स्वजन ने भी दुल्हन की पढ़ाई के प्रति रुचि देख खुशी जताई और उसे दूल्हे के साथ परीक्षा देने के लिए जेपी विश्वविद्यालय के साइंस ब्लाक भेजा.

परीक्षा देने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर सीहोर पहुंचा. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक दूल्हा कार में बैठकर दुल्हन का इंतजार करता रहा. शहर के मौना वानगंज निवासी वासुकीनाथ प्रसाद की भतीजी रौशनी की शादी गोपालगंज में हुई है. 21 नवंबर को छपरा में उसके घर बारात आयी थी.

सुबह विदाई के बाद उसे गोपालगंज स्थित अपने ससुराल जाना था, लेकिन उसने ससुराल जाने के पहले परीक्षा देना जरूरी समझा. दुल्हन के परीक्षा देने आने पर परीक्षा हॉल में ये चर्चा का विषय बन गया.

परीक्षा देने पहुंची नई नवेली दुल्हन

ये भी पढ़ेंः बिहार के बच्चे अब बनाएंगे सेटेलाइट, ISRO स्थापित करेगा पटना के NIT में अपना रीजनल सेंटर

परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि विवाह के बाद एक नए जीवन की शुरुआत होती है. लेकिन इस शुरुआत से भी ज्यादा जरूरी पढ़ाई है. इसलिए हमने विदाई के बाद घर जाने से पहले परीक्षा देना जरूरी समझा. दूल्हा आशुतोष कुमार ने बताया पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझना और महत्व देना चाहिए.

दूल्हे ने कहा कि इस बात की शुरुआत हमने सात फेरे लेने के तुरंत बाद ही कर दी. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत में ही मैं अपनी पत्नी के फैसले में साथ खड़ा हो सका. बहरहाल पति के सहयोग से राजेंद्र कालेज में रौशनी ने 22 नवंबर को प्रथम पाली में पीजी अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 24, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.