छपरा(सारण): छपरा के नगरपालिका चौक पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आज सोमवार को एक दिवसीय धरना (Vijay Sinha protest in Chapra) का आयोजन किया गया. वे मुबारकपुर हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो गया है. अपराधियों का राज आ गया है. इसी के विरोध में धरना का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching: 'बिहार में जातीय उन्माद फैलाना चाह रही है सरकार' : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
जन आंदोलन की चेतावनीः विजय सिन्हा ने कहा कि उनलोगों की मांग है कि मुबारकपुर कांड के सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी. हम सड़क से लेकर संसद तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे. विजय सिन्हा ने सारण जिला प्रशासन पर भी विफलता का आरोप लगाया है. कहा है कि अगर सभी आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे.
भाजपा का विरोध प्रदर्शनः गौरतलब है कि सारण में मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव में पिछले दिनों हुए जातीय तनाव के बाद भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के कई पूर्व मंत्री और नेता लगातार मुबारकपुर का दौरा कर चुके हैं और आरोपितों की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं. इसी परिपेक्ष्य में आज नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और अन्य नेता भी छपरा के नगरपालिका चौक पर धरने पर बैठे हैं.
इसे भी पढ़ेंः chapra lynching: पप्पू की तेजस्वी से अपील- 'खाली वोट मत लीजिये, सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ले लीजिए'
"घोर अराजकता का वातावरण है. हमने कहा था कि प्रशासन 19 तक कार्यवाही नहीं करता है तो 20 से आंदोलन होगा. सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं हो रही है. जिस तरह से पीट पीटकर हत्या की गयी और आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं, यह लापरवाही है. हमने जंगलराज से मुक्ति दिलायी है और अब गुंडाराज से मुक्ति दिलाएंगे"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा