सारणः बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा है कि सारण को दुनिया के नक्शे पर ले जाने का उनका सपना है, लेकिन अभी समय और भाग्य साथ नहीं दे रहा है. वहीं सांसद ने कोलकाता से भी बड़ा एयरपोर्ट (Airport) सारण में बनाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद रूडी ने दरभंगा के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट को उड़ाया
"सारण को मैं बिहार के अग्रणी जिले के रूप में देखना चाहता हूं. इसके लिए कई योजना के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं. दिघवारा और दानापुर के बीच एक पुल की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, दीघा सेतु के समानांतर भी एक पुल का निर्माण किया जाएगा. गंडक नदी पर एक और पुल का निर्माण दरिहरा सरैया से लालगंज के बीच किया जाना है. परसा, अमनौर, खैरा, नगरा और गरखा में बाईपास का निर्माण किया जाना है. कोलकाता से भी बड़ा एयरपोर्ट सारण में बनवाने का मेरा सपना है."- राजीव प्रताप रूडी, सारण सांसद
सांसद ने कहा कि सारण जिले में बन रहे एनएच-19 हाजीपुर से गाजीपुर की परियोजना 450 करोड़ की थी. लेकिन उस समय वे सांसद नहीं थे. अभी उसकी लागत 900 करोड़ से ज्यादा हो गई है. फिर भी अब हमने अन्य मदों से राजमार्ग बनाने की भूमिका तैयार की है. 10 से 15 दिनों के अंदर छपरा से डोरीगंज के बीच NH-19 का यह भाग बनकर तैयार हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- राजीव प्रताप रूडी ने बाढ़ के हालात पर जताई चिंता, कहा- नेपाल के कारण हर साल आती है तबाही
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सारण में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाने को लेकर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी बात की है. जल्द ही एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं उन्होंने सारण वासियों को पाइपलाइन से जल्द गैस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.