सारण(मशरक): जिले के प्रसिद्ध आभूषण व्यवसायी और बीजेपी नेता वरुण प्रकाश की 60 वर्षीय मां उषा देवी की इलाज के दौरान मशरक पीएचसी में मौत हो गई. वह अपने मायके गोपालगंज से लौट रही थी तभी वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. तभी मशरक के नजदीक स्थिति काफी बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में उन्हें पीएचसी मशरक लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे का शिकार
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की मां अपने मायके गोपालगंज से लौट रही थी. तभी अनियंत्रित होकर तेज गति से आ रही वाहन ने छपरा-गोपालगंज मुख्य मार्ग सिवान के महादेवा ओपी के पास टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर में भाजपा नेता की मां गम्भीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से पटना ले जाया जा रहा था. इसी बीच सिवान शीतलपुर मशरक एस एच-73 पर मशरक के पास उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि व्यवसायी सह भाजपा नेता इस बार छपरा से विस चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. घटना के बाद भाजपा नेता वरूण प्रकाश और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भाजपा नेता शहर के एक बड़े आभूषण व्यवसायी होने के साथ ही एक समाजसेवी के रूप में भी प्रसिद्ध हैं. जिन्होंने कोरोना काल और बाढ़ प्रभावित लोगों की समुचित मदद की है.