ETV Bharat / state

नामांकन के बाद बोले जनार्दन सिंह सिग्रिवाल- आज कई बाहुबली नेता जेल में है, यही तो कानून का राज है

छपरा में स्थित समाहरणालय महराजगंज सीट से एनडीए उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने नामांकन किया. इस नामांकन सामरोह में एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 9:28 PM IST

छपरा: जिला में स्थित समाहरणालय महराजगंज सीट से एनडीए उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने नामांकन किया. इस नामांकन सामरोह में एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कई बाहुबली नेता जेल में है. यहीं तो कानून का राज है.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा कि आज जो नेता जेल में है. ये लोग कई बहनों का सुहाग उजाड़ा है. बच्चों को अनाथ किया है. इस तरह के लोग आज जेलों मे बंद है तो इतना हल्ला क्यों मच रहा है. केन्द्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार की सुशासन सरकार है. इसलिए कानून का राज है.

एनडीए नेताओँ का बयान

एनडीए की उपलब्धियों को बताया

वहीं, बीजेपी से छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज हम लोगों पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है. पाकिस्तान में जाकर आंतकियों को मारने का कोई हिम्मत रखता है तो वो सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही है. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताया.

संविधान के साथ ये लोग मजाक करते हैं
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से विपक्ष के संविधान के साथ छेड़-छाड़ के आरोप पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन जैसे अपराधी को नेता बनाते हैं. इनके जैसे लोगों को अपने पार्टी में रखने वाले क्या संविधान बचा पाएंगे. देश के संविधान के साथ ये लोग मजाक करने वाले लोग हैं. जनता को पता है कि नरेंद्र मोदी ही संविधान बचाने वाले हैं.

छपरा: जिला में स्थित समाहरणालय महराजगंज सीट से एनडीए उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने नामांकन किया. इस नामांकन सामरोह में एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कई बाहुबली नेता जेल में है. यहीं तो कानून का राज है.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा कि आज जो नेता जेल में है. ये लोग कई बहनों का सुहाग उजाड़ा है. बच्चों को अनाथ किया है. इस तरह के लोग आज जेलों मे बंद है तो इतना हल्ला क्यों मच रहा है. केन्द्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार की सुशासन सरकार है. इसलिए कानून का राज है.

एनडीए नेताओँ का बयान

एनडीए की उपलब्धियों को बताया

वहीं, बीजेपी से छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज हम लोगों पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है. पाकिस्तान में जाकर आंतकियों को मारने का कोई हिम्मत रखता है तो वो सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही है. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताया.

संविधान के साथ ये लोग मजाक करते हैं
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से विपक्ष के संविधान के साथ छेड़-छाड़ के आरोप पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन जैसे अपराधी को नेता बनाते हैं. इनके जैसे लोगों को अपने पार्टी में रखने वाले क्या संविधान बचा पाएंगे. देश के संविधान के साथ ये लोग मजाक करने वाले लोग हैं. जनता को पता है कि नरेंद्र मोदी ही संविधान बचाने वाले हैं.

Intro:सविधान पर आरोप लगाने वाले पहले अपने को देखे।मंगल पाण्डेय ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा मे आज महराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने अपना नामाकन दाखिल किया ।छ्परा के जिलाधिकारी सह महराजगंज के निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष प्रस्तुत नामाकन दाखिले के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए सिग्रिवाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि आज अगर कई नेता जेल मे है।इसका जिम्मेदार कौन है ।ये वे लोग है जिन्होंने मा बहनों का सुहाग उजाड़ा हैं मागो का सिंदूर धोया है।छोटे छोटे बच्चों को अनाथ किया है।अगर इस तरह के लोग आज जेलों मे बंद है तो इतना हो हल्ला क्यो मच रहा है।ये नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है जिसमे कानून को हाथ मे लेने वालो की जगह सिर्फ जेल है


Body:वही विपक्ष पर हमला करते हूए छ्परा के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने कहा कीआज हम लोगों पर एक भी मुकदमा किसी भी जगह पर दर्ज नही है।क्योकि हम सबका साथ सबका विकास की बात करते है।सिवान और गोपाल गंज सीट जद यू के खाते मे जाने पर रूढ़ि ने कहा की इन दौनों नेताओं को यह कहना चाहुगा की आप लोगों ने बहुत बड़ा त्याग किया है।।महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को सम्बोधित करते हुए रूढ़ि ने कहा की जो क्षेत्र आपके महराजगंज क्षेत्र मे आता है व्हा आप और जो मेरे क्षेत्र मे आता है व्हा पर हम भाजपा के पक्ष मे वोट कराने की अपील जनता से करे ।


Conclusion:वही बिहार सरकार के मत्री मगल पाण्डेय से जब सविधान छेडछाड़ का विपक्ष द्वारा लगाया गये आरोप के सबंध मे पुछा गया तो मंगल पांडे ने कहा की राज बल्लभ यादव और शाहबूदीन सरीखे लोग हो वह सविधान से छेडछाड़ का क्या आरोप लगायेगे बाईट जनार्दन सिंह सिग्रिवाल महराजगंज सांसद बाईट राजीव प्रताप रूढ़ि छ्परा सांसद बाईट मंगल पांडेय स्वास्थय मत्री बिहार सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.