छ्परा: बिहार बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. इंटर साइंस में टॉप करने वाले छपरा के बिन्नी गांव के शुभम मिश्रा के घर खुशी का माहौल है. बचपन से ही पढने मे टॉप रहने वाले शुभम को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और सामान्य ज्ञान में भी काफी रूचि है.
तीन भाइयों मे सबसे छोटे शुभम से जब भविष्य के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि वे आईआईटी में एडमिशन की तैयारी करेंगे. उनका सपना है कि भविष्य में वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश के विकास में योगदान दें.
फूले नहीं समा रही दादी
शुभम की इस उपलब्धि से दादी फूले नहीं समा रही. उनका कहना है कि पढ़ाई हमेशा से ही शुभम की रूचि रही है. वह हमेशा ही हमे गर्व महसूस करने का मौका देता है. वहीं पूरे गांव की तरफ से शुभम को बधाईयां मिल रही हैं.
शुभम के पिता ने बताया की मैनें अपने बच्चो को पूरी तरह से पढ़ाई का माहौल दिया है. शुभम ने मैट्रिक मे भी जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया था. शुभम ने जिले में कई संस्थाओं द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगिता मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.