ETV Bharat / state

इंटर साइंस टॉपर शुभम के घर में जश्न, कहा- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना - शुभम

शुभम से जब भविष्य के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि वे आईआईटी में एडमिशन की तैयारी करेंगे. उनका सपना है कि वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश के विकास में योगदान दें.

शुभम मिश्रा, इंटर साइंस टॉपर
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 5:05 PM IST

छ्परा: बिहार बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. इंटर साइंस में टॉप करने वाले छपरा के बिन्नी गांव के शुभम मिश्रा के घर खुशी का माहौल है. बचपन से ही पढने मे टॉप रहने वाले शुभम को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और सामान्य ज्ञान में भी काफी रूचि है.

तीन भाइयों मे सबसे छोटे शुभम से जब भविष्य के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि वे आईआईटी में एडमिशन की तैयारी करेंगे. उनका सपना है कि भविष्य में वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश के विकास में योगदान दें.

फूले नहीं समा रही दादी
शुभम की इस उपलब्धि से दादी फूले नहीं समा रही. उनका कहना है कि पढ़ाई हमेशा से ही शुभम की रूचि रही है. वह हमेशा ही हमे गर्व महसूस करने का मौका देता है. वहीं पूरे गांव की तरफ से शुभम को बधाईयां मिल रही हैं.

परिवार को है गर्व

शुभम के पिता ने बताया की मैनें अपने बच्चो को पूरी तरह से पढ़ाई का माहौल दिया है. शुभम ने मैट्रिक मे भी जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया था. शुभम ने जिले में कई संस्थाओं द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगिता मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

छ्परा: बिहार बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. इंटर साइंस में टॉप करने वाले छपरा के बिन्नी गांव के शुभम मिश्रा के घर खुशी का माहौल है. बचपन से ही पढने मे टॉप रहने वाले शुभम को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और सामान्य ज्ञान में भी काफी रूचि है.

तीन भाइयों मे सबसे छोटे शुभम से जब भविष्य के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि वे आईआईटी में एडमिशन की तैयारी करेंगे. उनका सपना है कि भविष्य में वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश के विकास में योगदान दें.

फूले नहीं समा रही दादी
शुभम की इस उपलब्धि से दादी फूले नहीं समा रही. उनका कहना है कि पढ़ाई हमेशा से ही शुभम की रूचि रही है. वह हमेशा ही हमे गर्व महसूस करने का मौका देता है. वहीं पूरे गांव की तरफ से शुभम को बधाईयां मिल रही हैं.

परिवार को है गर्व

शुभम के पिता ने बताया की मैनें अपने बच्चो को पूरी तरह से पढ़ाई का माहौल दिया है. शुभम ने मैट्रिक मे भी जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया था. शुभम ने जिले में कई संस्थाओं द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगिता मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Intro:साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है शुभम् छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट छ्परा जिले के नगरा प्रखंड के बन्नी गाँव के रहनें वाले शुभम् मिश्रा ने इंटर साइस की परीक्षा मे टाप कर के पुरेजिले का नाम रौ शन किया है। बचपन से ही पढने मे टाप रहने वाले शुभम् को खेल कूद ,सामान्य ज्ञान सहित अनेक विषयों मे भी काफ़ी रुचि है।वे शुरु से ही इन्जीनियर बनने की इच्छा रखते हैं ।


Body:वही शुभम् के घर भी पुरी तरह से पढाई का माहोल हैं ।तीन भाइयों मे सबसे छोटे शुभम् के दोनो बडे भाईयों के सानिध्य मे पढने का मौका मिला ।दोनो भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है।शुभम् की इस उपलब्धि से शुभम् की दादी समेत पूरे गाव मे हर्ष का माहौल है।माता और पिता समेत दादी की इच्छा है की शुभम् आई आई टी इन्जीनियर बने।वही शुभम् साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हैं ।


Conclusion:वही शुभम् के पिता ने बताया की मैनें अपने बच्चो को पूरी तरह से पढ़ाई का माहौल दिया है।इसी कारण शुभम् ने मैट्रिक मे भी जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया था।वही शुभम् को जिले मे आयोजित कई अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगिता मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।वही इंटर की साईस परीक्षा मे 420/500लाकर जिले का नाम रौशन किया है।नगरा जैसे प्रखंड के बन्नी गाव्ं लोगो भी काफी उत्साहित हैं ।बाईट शुभम् बाईट संजीव रंजन मिश्रापिता बाईट रानी मिश्रा मा बाईट दादी उमाराव्ती मिश्रा और अन्य की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.