सारण: दिघवारा के अम्बेडकर चौक पर बुधवार को प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी. इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना के गाइडलाइन के मुताबिक किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ.
ये भी पढ़ें : राम एकबाल पासवान ने बरियारपुर गांव में लगवायी बाबा साहेब की मूर्ति
बाबा साहब के व्यक्तित्व को याद किया
दिघवारा में पूरी श्रद्धा के साथ बाबा साहब की जयंती पर लोगों ने उन्हें नमन किया. डॉ. भीमराव अंबेडकर दलितों, पिछड़ों, वंचितों एवं गरीबों के मसीहा कहलाते हैं. पूरे प्रदेश में संविधान निर्माता के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया और देश के प्रति उनके योगदान को नमन किया गया.
प्रखंड राजद अध्यक्ष बिंदेश्वरी पासवान के नेतृत्व में उपस्थित समाजिक कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों, पार्टी के सदस्यों ने भी बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तितव को याद किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से राजद के नगर अध्यक्ष मिश्री लाल महतो, मुनीर कुरैशी, सुरेन्द्र राम, हरेन्द्र बैठा, पंकज कुमार मेहरा आदि उपस्थित थे.