ETV Bharat / state

छपराः विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छपरा सदर अस्पताल से एड्स जागरुकता रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में नर्सों ने भाग लिया. इस दौरान नर्सों ने हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है के नारे लगाए. इस रैली का मुख्य मकसद 'सुरक्षा ही बचाव है' था.

saran
विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 1:10 PM IST

सारण: जिले में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरुकता रैली निकाली गई. इसे सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह छपरा सदर अस्पताल से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई थाना चौक पहुंची. जिसके बाद यह वापस सदर अस्पताल लौट गई.

'हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है' के लगे नारे
इस जागरुकता रैली में बड़ी संख्या में नर्सों ने भाग लिया. इस दौरान नर्सों ने हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है के नारे लगाए. इसके माध्यम से एड्स से बचाव की जानकारी दी गई. इस रैली का मुख्य मकसद 'सुरक्षा ही बचाव है' था.

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

एड्स लाइलाज बीमारी
रैली को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा ने कहा की यह एक लाइलाज बीमारी हैं. इसको जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे ग्रसित मरीजों की जिंदगी को दवा से बढ़ाया जा सकता है. डा. मधेश्वर झा ने बताया कि इसकी जांच और दवा के लिये छ्परा सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था है और यह मुफ्त है.

saran
सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा

सारण: जिले में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरुकता रैली निकाली गई. इसे सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह छपरा सदर अस्पताल से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई थाना चौक पहुंची. जिसके बाद यह वापस सदर अस्पताल लौट गई.

'हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है' के लगे नारे
इस जागरुकता रैली में बड़ी संख्या में नर्सों ने भाग लिया. इस दौरान नर्सों ने हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है के नारे लगाए. इसके माध्यम से एड्स से बचाव की जानकारी दी गई. इस रैली का मुख्य मकसद 'सुरक्षा ही बचाव है' था.

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

एड्स लाइलाज बीमारी
रैली को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा ने कहा की यह एक लाइलाज बीमारी हैं. इसको जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे ग्रसित मरीजों की जिंदगी को दवा से बढ़ाया जा सकता है. डा. मधेश्वर झा ने बताया कि इसकी जांच और दवा के लिये छ्परा सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था है और यह मुफ्त है.

saran
सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा
Intro:एड्स जागरुकता रैली।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा ।छ्परा मे आज सदर अस्पताल से एड्स जागरुकता रैली निकाली गयी।इस रैली को छ्परा के सिविल सर्जन डा मधेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।और स्वयं इस रैली का नेतृत्व करते हुये शहर का भ्रमण किया और लोगो को एड्स के प्रति जागरूक करने का काम किया।आज की यह रैली छ्परा सदर अस्पताल से निकाली गयी।जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुयी थाना चौंक पहुचा।जहा से यह रैली वापस सदर अस्पताल लौट गयी ।


Body: छ्परा सदर अस्पताल मे आज इस एड्स जागरुकता रैली के लिये बड़ी संख्या में नर्सो ने भाग लिया।रैली मे शामिल नर्से हमने थाना है एड्स को दुर भगाना है के नारे भी लगा रही थी।आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर यह रैली निकाली गयी ।और इसके माध्यम से एड्स के बचाव की जानकारी दी गयी।इस रैली का मुख्य मकसद सुरक्षा ही बचाव है।


Conclusion:आज इस रैली को सम्बोधित करते हुये कहा की यह एक लाइलाज बिमारी हैं ।इसको हम जड़ से खत्म तो नही कर सकते है।लेकिन इस बिमारी से ग्रसित मरीजों की जिन्दगी को दवा के माध्यम से बढ़ा जरुर सकते है।इसके जाच और दवा के लिये छ्परा सदर अस्पताल मे पूरी व्यवस्था है।और यहां सभी जाच और दवा मुफ्त मे मिलती है।वही सिविलसर्जन ने कहा की इसकी जानकारी ही इसका बचाव है।यही इसका मूल मन्त्र है। बाईट ।मधेश्वर झा सिविल सर्जन छ्परा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.