ETV Bharat / state

'अग्निपथ बवाल' : छपरा में BJP विधायक सीएन गुप्ता के घर में घुसकर तांडव

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:36 PM IST

अग्निपथ योजना के विरोध (Protest Against Agneepath Scheme) में उग्र भीड़ ने छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के निजी आवास पर तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने छपरा स्टेशन पर भी कई ट्रेनों को अपना निशाना बनाया. जिसके बाद जिलाधिकारी और एसपी ने मोर्चा संभाला और मौके पर पहुंचे. तब जाकर मामला शांत हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

chapra vidhaayak
chapra vidhaayak

सारण(छपरा): रक्षा मंत्री द्वारा युवाओं के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath scheme for youth) की घोषणा किये जाने के बाद से देशभर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर सड़क जाम और रेल जाम किया जा रहा है. गुरुवार को बिहार में उपद्रवियों के ट्रेन में भी आग लगा दी. इसी कड़ी में छपरा में भी युवाओं का प्रदर्शन देखने को मिला. शहर में उपद्रवी छात्रों ने हाथ मे तिरंगा लिए कई घंटों तक शहर और छपरा जंक्शन पर तोड़फोड़ की. इस दौरान उपद्रवियों ने छपरा विधायक के निजी आवास पर भी तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें-VIDEO: गोपालगंज में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री

अग्नीपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन: उग्र छात्रों के प्रदर्शन के कारण छपरा शहर में कई घंटों तक अराजक स्थिति बनी रही. लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए, क्योंकि उग्र भीड़ का उत्पात किसी को भी नहीं बख्श रहा था. चाहे जिले के डीएम और एसपी के कैंपस पर लगे बोर्ड, मॉल, होटलों और दुकानों को भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा था. प्रदर्शनकारियों ने ठेले वालों का भी नहीं बख्शा और ठेलों को पलट दिया और सारा समान बिखेर दिया.

भीड़ ने विधायक के निजी आवास को बनाया निशाना: प्रदर्शनकारियों द्वारा एंबुलेंस, एटीएम कैश वाहन और जेसीबी को निशाना बनाया गया. उसके बाद भीड़ छपरा जंक्शन की ओर चली गई. जहां भीड़ ने सोनपुर-फुलवरिया पैसेंजर समेत अधिकारी के सैलून समेत कई दर्जनों इंजन को अपना निशाना बनाया. भीड़ के निशाने पर छपरा विधायक डॉ सीएन एन गुप्ता का निजी आवास (Attack On BJP MLA House In Chapra) और उनकी आर आर लैबोरेट्री नामक प्रतिष्ठान भी रहा. भीड़ ने उसे भी अपना निशाना बनाया.

जिला अधिकारी ने संभाला मोर्चा: उपद्रवियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ. छपरा एसपी संतोष कुमार और डीएम राजेश मीणा ने खुद से मोर्चा संभाला और फोर्स को साथ लेकर उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए निकले पड़े, तब जाकर स्थिति कुछ शांत हुई. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है और कई संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

सारण(छपरा): रक्षा मंत्री द्वारा युवाओं के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath scheme for youth) की घोषणा किये जाने के बाद से देशभर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर सड़क जाम और रेल जाम किया जा रहा है. गुरुवार को बिहार में उपद्रवियों के ट्रेन में भी आग लगा दी. इसी कड़ी में छपरा में भी युवाओं का प्रदर्शन देखने को मिला. शहर में उपद्रवी छात्रों ने हाथ मे तिरंगा लिए कई घंटों तक शहर और छपरा जंक्शन पर तोड़फोड़ की. इस दौरान उपद्रवियों ने छपरा विधायक के निजी आवास पर भी तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें-VIDEO: गोपालगंज में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री

अग्नीपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन: उग्र छात्रों के प्रदर्शन के कारण छपरा शहर में कई घंटों तक अराजक स्थिति बनी रही. लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए, क्योंकि उग्र भीड़ का उत्पात किसी को भी नहीं बख्श रहा था. चाहे जिले के डीएम और एसपी के कैंपस पर लगे बोर्ड, मॉल, होटलों और दुकानों को भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा था. प्रदर्शनकारियों ने ठेले वालों का भी नहीं बख्शा और ठेलों को पलट दिया और सारा समान बिखेर दिया.

भीड़ ने विधायक के निजी आवास को बनाया निशाना: प्रदर्शनकारियों द्वारा एंबुलेंस, एटीएम कैश वाहन और जेसीबी को निशाना बनाया गया. उसके बाद भीड़ छपरा जंक्शन की ओर चली गई. जहां भीड़ ने सोनपुर-फुलवरिया पैसेंजर समेत अधिकारी के सैलून समेत कई दर्जनों इंजन को अपना निशाना बनाया. भीड़ के निशाने पर छपरा विधायक डॉ सीएन एन गुप्ता का निजी आवास (Attack On BJP MLA House In Chapra) और उनकी आर आर लैबोरेट्री नामक प्रतिष्ठान भी रहा. भीड़ ने उसे भी अपना निशाना बनाया.

जिला अधिकारी ने संभाला मोर्चा: उपद्रवियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ. छपरा एसपी संतोष कुमार और डीएम राजेश मीणा ने खुद से मोर्चा संभाला और फोर्स को साथ लेकर उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए निकले पड़े, तब जाकर स्थिति कुछ शांत हुई. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है और कई संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.