सारण: छपरा में गुरुवार को हुए जिलाध्यक्ष के चुनाव में जदयू के अल्ताफ आलम राजू को एकमत से चुना गया. वर्तमान में भी वह जिले के जदयू अध्यक्ष के पद पर काबिज थे. जिले के सभी 20 प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया गया. उसके बाद जिलाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ. जिसमें अल्ताफ आलम राजू को जिलाध्यक्ष के लिए सबकी सम्मति से चुना गया. चुनाव में जिलाध्यक्ष के पद के लिये मात्र दो ही उम्मीदवार उपस्थित थे. हालांकि पद के लिये पांच लोगों ने नामाकंन किया था.
13 सदस्यों की टीम ने दिया समर्थन
चुनाव में जदयू के 13 सदस्यों की टीम मौजूद थी. जिसमें बनियापुर के जदयू विधायक धूमल सिंह, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री गौतम सिंह, परसा के पूर्व विधायक छोटे लाल, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप, चुनाव प्रवेक्षक विनोद राय, जिला निर्वाचन अधिकारी सन्तोष कुमार सहित अन्य नेता आए थे. सबने अल्ताफ अहमद राजू को जिलाध्यक्ष के पद के लिये एकमत से चुना.
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा बिहार'
जिले में जदयू अध्यक्ष पद पर अल्ताफ अहमद राजू के नाम की घोषणा होने के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दिखी. जदयू जिलाध्यक्ष राजू ने कहा की बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ता रहेगा. आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछने पर उनका कहाना था कि जदयू सभी सीटों से चुनाव जितेगी और सरकार बनायेगी.