ETV Bharat / state

छपरा में दो युवकों को गोली मारने के आरोपी भेज गए जेल - ETV Bharat News

छपरा में बीते रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें दो युवक गोली लगने से घायल (Two Youth Shots In Chhapra) हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर....

छपरा में दो युवकों को गोली मारने वाले आरोपी भेजे गए जेल
छपरा में दो युवकों को गोली मारने वाले आरोपी भेजे गए जेल
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:04 PM IST

सारण(छपरा): बिहार के सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा दुसाध टोली में दिनदहाड़े दो युवकों ने गांव के कुछ लड़कों पर फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा और फिर उनकी जमकर पिटायी (Saran Crime News) कर दी. बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फायरिंग में गांव के दो युवक घायल हुए थे. इस मामले में सारण एसपी ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है. जिसमें फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: Saran Crime: रंजिश में युवक पर फायरिंग, गले से आर-पार हुई गोली

घायल युवक के हाथ में गोली लगी: सारण एसपी ने कहा कि दोनों घायल युवकों के हाथ में गोली लगी है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. गिरफ्तार युवकों के पास से 13 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और एक चाकू भी बरामद किया गया है. दोनों पक्ष के लोग एक ही गांव के थे और उन्हें पहले से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में कल जब दोनों ग्रुप आमने सामने हुआ तब इन लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे दो युवक घायल हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो पक्षों के बीच विवाद में गोलीबारी: गौरतलब है कि सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में कल दो ग्रुपों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई थी. इसमें दो युवकों के ज़ख्मी हो गए थे. हमला करने वाले दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था और उनकी जमकर पिटाई कर दी गई थी. इस मामले में सारण एसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है.

सारण(छपरा): बिहार के सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा दुसाध टोली में दिनदहाड़े दो युवकों ने गांव के कुछ लड़कों पर फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा और फिर उनकी जमकर पिटायी (Saran Crime News) कर दी. बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फायरिंग में गांव के दो युवक घायल हुए थे. इस मामले में सारण एसपी ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है. जिसमें फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: Saran Crime: रंजिश में युवक पर फायरिंग, गले से आर-पार हुई गोली

घायल युवक के हाथ में गोली लगी: सारण एसपी ने कहा कि दोनों घायल युवकों के हाथ में गोली लगी है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. गिरफ्तार युवकों के पास से 13 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और एक चाकू भी बरामद किया गया है. दोनों पक्ष के लोग एक ही गांव के थे और उन्हें पहले से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में कल जब दोनों ग्रुप आमने सामने हुआ तब इन लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे दो युवक घायल हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो पक्षों के बीच विवाद में गोलीबारी: गौरतलब है कि सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में कल दो ग्रुपों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई थी. इसमें दो युवकों के ज़ख्मी हो गए थे. हमला करने वाले दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था और उनकी जमकर पिटाई कर दी गई थी. इस मामले में सारण एसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.