सारण(छपरा): जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में छपरा-गाजीपुर नेशनल हाईवे-19 पर इन्हें गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोधना खंडोली निवासी मो. अजहर अली के पुत्र मो. इमरान के रूप में की गई है. मृतक छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में किसी फल व्यवसाई के यहां मुनीम का काम करता था.
सड़क हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि युवक बाइक से फल व्यवसाई के यहां काम करने जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद इन्हीं ब्रह्मस्थान के पास युवक को कुचल दिया और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. कुछ लोग ने ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन चालक तेजी से ट्रक लेकर भाग निकला. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. जिसकी वजह से आवगमन में काफी परेशानी हुई. इस दौरान परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को जमकर हंगामा किया.
ट्रक के बीच में फंसा राहगीर
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं, इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, एक अन्य सड़क दुर्घटना में मांझी थाना के चकिया कबीरपार के बीच ट्रक के बीच में एक राहगीर फंस गया है. जिसे बचाने के लिए पुलिस की ओर से जेसीबी बुलाकर निकालने का प्रयास हो रहा है.