सारण: छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गढ़ घाट पर सरयू नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई है. इस घटना के कारण दिवाली के खुशी का माहौल गम में बदल गया. घर में लोग दिवाली के त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच युवक के डूब कर मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
स्नान करने के दौरान डूबने से हुई मौत
बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान युवक के डूबने की खबर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने महज डेढ़ घंटे में शव को ढूंढ कर नदी से बाहर निकाला. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी स्वर्गीय शिव प्रसाद सैनी का पुत्र प्रदुम्न साहनी बताया गया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा चार बेटी है. मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत होने के कारण परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों को भविष्य की चिंता सताने लगी है. घटना के कारण परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.