सारण: 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई. इसकी सफलता को लेकर जगह-जगह लोगों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की थी. जल जीवन हरियाली को लेकर आहूत मानव श्रृंखला में लोगों ने अपनी पूरी भागीदारी निभाई. जिले में 726 किलोमीटर लंबी कतार में छात्र, अधिकारी, प्रतिनिधि, कर्मचारी सहित कई लोगों ने खड़े होकर हाथ से हाथ मिलाया.
'पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया'
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मानव श्रृंखला पूरी तरह से सफल शृंखला है. 19 जनवरी की मानव श्रृंखला ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. यह श्रृंखला जीवन से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीति का नहीं बल्कि एक सामाजिक सरोकार का हिस्सा है. साथ ही कहा कि हम नई पीढ़ी को यह संदेश दे रहे हैं कि यदि हमें जीना है तो पेड़ लगाना पड़ेगा, पानी बचाना पड़ेगा, प्रकृति की हरियाली बरकार रखनी पड़ेगी. सांसद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली का संदेश देकर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया है.
हाथ पकड़कर बनाई मानव श्रृंखला
बता दें कि मानव श्रृंखला की मॉनिटरिंग जिले के अधिकारियों की ओर से की गई. कतार टूटे नहीं इसको लेकर सभी लोग अलर्ट थे. बनियापुर समेत कई प्रखंडों में कतार पूरी नहीं होने की सूचना मिली. इसके बाद सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी चिह्नित जगह पर पहुंचकर लोगों से कतार में भागीदारी की अपील की. सहाजितपुर में एनएच पर बनी श्रृंखला में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल हुए. उन्होंने आम लोगो की कतार में शामिल होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला को आगे बढाया.