छपरा: बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिलों में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बिना किसी भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला एकमा प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर थाना इलाके का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने रेडिएंट कंपनी के वसूली एजेंट (Recovery Agent) को गोली मारकर करीब सात लाख रूपये लूट लिये. लूट की ये घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर वंशी छपरा गांव की है.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में एक किलो नेपाली चरस और पिस्टल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल एजेंट को इलाज के लिये एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एजेंट एकमा स्थित तीन कंपनियों से पैसा वसूली कर बाइक से रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिये जा रहा था. इसी दौरान छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर वंशी छपरा गांव के समीप दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने एजेंट को घेर लिया और पैसों से भरा बैग छीनने लगे. इसपर एजेंट ने अपराधियों का विरोध किया. जिसपर अपराधियों ने एजेंट को गोली मारकर दी. गोली मारने के बाद बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर घायल एजेंट से घटना की जानकारी ली.
घायल एजेंट की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी हेम नारायण यादव का 26 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव के रूप में की गयी है. एजेंट ने एकमा इलाके के पारसा रोड स्थित इनकम एक्सप्रेस से एक लाख पैंतीस हजार आठ सौ बासठ रुपये, डिलीवरी कंपनी से तीन लाख 77 हजार चार सौ रुपये और ब्लॉक रोड स्थित सीएबीटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से एक लाख अरसठ हजार रुपये. कुल मिलाकर 6 लाख 81 हजार दो सौ बासठ रुपये की वसूली कर उसे जमा करने के लिये वह बैंक जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद पुलिस अंचल निरीक्षक बालेश्वर राय थाना अध्यक्ष रसूलपुर प्रभाकर भारती, एकमा थाना अध्यक्ष देवकुमार तिवारी ने तीनों कंपनियों के ऑफिस में जाकर पूछताछ कर जायजा लिया. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर ने डिलीवरी कंपनी से 6 माह में दूसरी बड़ी लूट के मामले को लेकर गहन पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:बैंक कर्मी का पीछा किया.. 2 राउंड फायरिंग की.. नहीं मिला कैश तो मारी गोली