सारण: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. ये सभी उस ऑटो पर सवार थे. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया है. वहीं, ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सड़क किनारे पलटी ऑटो
घायल ऑटो चालक की पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी राजू के रूप में हुई है. उसने बताया कि चैनपुर रेल ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही तेज अनियंत्रित ट्रक से बचने के क्रम में ऑटो सड़क किनारे पलट गई. जिसमें ऑटो में सवार 6 पैसेंजर और चालक घायल हो गए.
चालक को सदर अस्पताल किया गया रेफर
वहीं, स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को ऑटो से निकालकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 6 घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.