ETV Bharat / state

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने दी बधाई

पीजी गणित विभाग के अभिषेक कुमार, डीएवी सिवान के अर्थशास्त्री एमडी नूर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण और गृह विभाग की वंदना एवं पीजी मनोविज्ञान की रिसू प्रिया को प्रभावती देवी मेडल दिया गया.

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:40 AM IST

Jai Prakash University
Jai Prakash University

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल फागु चौहान ने पीजी के दो सत्रों के 33 टॉपर छात्र-छात्राओं को डिग्री और स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया.

राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल फागु चौहान ने सभी छात्रों को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा का सत्र समय पर हो रहा है, इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं.

jai-prakash-university
राज्यपाल का स्वागत करते प्रोफेसर

सारण एक ऐतिहासिक धरती
इस दौरान केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ वाराणसी के कुलपति ने कहा कि सारण की धरती एक ऐतिहासिक धरती है. यहां से कई महापुरुष निकले हैं. मैं उन सभी को नमन करता हूं. वहीं, जय प्रकाश विश्व विद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह ने कहा कि यहां का सत्र पहले काफी देरी से चलता था, लेकिन अब इसमें बहुत सुधार आया है.

Jai Prakash University
डिग्री और स्वर्ण पदक से सम्मानित छात्र

छात्रों को दिया गया स्वर्ण पदक
दीक्षांत समारोह की शुरुआत राष्ट्र गान से हुई. इसमें बिहार के राज्यपाल फागु चौहान, पद्म श्री केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर मेशे न्याग ने शिरकत की. समाज, विज्ञान संकाय में सबसे अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इन छात्रों को भी मिला सम्मान
वहीं, पीजी गणित विभाग के अभिषेक कुमार, डीएवी सिवान के अर्थशास्त्री एमडी नूर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण और गृह विभाग की वंदना एवं पीजी मनोविज्ञान की रिसू प्रिया को प्रभावती देवी मेडल दिया गया. साथ ही पीजी सत्र 2014-16 के 132 और पीजी सत्र 2015-17 के 139, जबकि पीएचडी के 47 छात्रों को डिग्री भी दी गई.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल फागु चौहान ने पीजी के दो सत्रों के 33 टॉपर छात्र-छात्राओं को डिग्री और स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया.

राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल फागु चौहान ने सभी छात्रों को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा का सत्र समय पर हो रहा है, इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं.

jai-prakash-university
राज्यपाल का स्वागत करते प्रोफेसर

सारण एक ऐतिहासिक धरती
इस दौरान केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ वाराणसी के कुलपति ने कहा कि सारण की धरती एक ऐतिहासिक धरती है. यहां से कई महापुरुष निकले हैं. मैं उन सभी को नमन करता हूं. वहीं, जय प्रकाश विश्व विद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह ने कहा कि यहां का सत्र पहले काफी देरी से चलता था, लेकिन अब इसमें बहुत सुधार आया है.

Jai Prakash University
डिग्री और स्वर्ण पदक से सम्मानित छात्र

छात्रों को दिया गया स्वर्ण पदक
दीक्षांत समारोह की शुरुआत राष्ट्र गान से हुई. इसमें बिहार के राज्यपाल फागु चौहान, पद्म श्री केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर मेशे न्याग ने शिरकत की. समाज, विज्ञान संकाय में सबसे अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इन छात्रों को भी मिला सम्मान
वहीं, पीजी गणित विभाग के अभिषेक कुमार, डीएवी सिवान के अर्थशास्त्री एमडी नूर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण और गृह विभाग की वंदना एवं पीजी मनोविज्ञान की रिसू प्रिया को प्रभावती देवी मेडल दिया गया. साथ ही पीजी सत्र 2014-16 के 132 और पीजी सत्र 2015-17 के 139, जबकि पीएचडी के 47 छात्रों को डिग्री भी दी गई.

Intro:दीक्षांत समारोह ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा स्थित ज्य प्रकाश विश्व विद्यालय मे आज पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।जहा बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने पी जी के दी सत्र 2014-2016एवं पीजी 2015-2017के 33टापर छात्राओं को डिग्री एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया ।इस दीक्षांत समारोह के इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे प हले राष्ट्रीय गान से हुआ।इस समारोह मे बिहार के राज्यपाल श्री फागु चौहान,पदम श्री केंद्रीय उच्च तिब्बती अधययन संस्थान सार नाथ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर मेशे न्याग सामतेन ने भी भाग लिया।


Body:छ्परा के जय प्रकाश विश्व विद्यालय पहुचे सार नाथ स्थित तिब्बती संस्थान के कुलपति ने कहा की सारण की एतिहासिक धरती ने एक से एक बढ़ कर महापुरुष की धरती है।मै उनको नमन करता हूँ ।वही जय प्रकाश विश्व विद्यालय छ्परा के कुलपति हरिकेश सिंह ने कहा की यहा सत्र काफी बिल्ंब था।लेकिन अब इसमे बहुत सुधार आया है।वही इस समारोह मे भाग लेने के लिये सभी को पगडी जैकेट औरअंग वस्त्र दिये गये थे। वही इस कार्यक्रम मे विश्व विद्यालय ने लोकनायक जय प्रकाश नारायणन और उनकी पत्नी प्रभावती देवी के नाम से सम्मान दिया जा रहा है।


Conclusion:समाज विज्ञान संकाय मे सबसे अधिक नम्बर लाने वाले पुरुष और महिला छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया गया।वही पीजी गणित विभाग अभिषेक कुमार डीएवी सिवान के अर्थशास्त्र एमडी नूर को लोक नायक जय प्रकाश नारायण एवं गृह विभाग की बन्दना व पीजी मनोविज्ञान रिसू प्रिया को प्रभावती देवी मेडल दिया गया।वही पीजी सत्र 2014-16के 132पीजी सत्र 2015-17के 139 और पीएचडी के 47छात्रों को डिग्री दी गयी ।व ही बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने सभी को बधाई दिया और अपने संबोधन मे कहा की जय प्रकाश विश्व विद्यालय छ्परा का सत्र समय पर हो रहा है।इसके लिये आप सभी शुक्र गुजार है। बाईट पदम श्री गेशे शामतेन कुलपति तिब्बतीअध्ययन संस्थान। बाईट हरीकेस सिंह कुल पति जय प्रकाश विश्व विद्यालय छ्परा बाईट राज्यपाल बिहार फागु चौहान । बाईट नेहा और अन्य डिग्री धारक की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.