सारण(छपरा): छपरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शराब का सेवन करने वालों, निर्माण, बिक्री, भंडारण पर सख्ती बरती. साथ ही पुलिस ने मधनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. छपरा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रभावकारी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
शराब भी किए गए जब्त
छापेमारी कर 147.50 लीटर शराब को जब्त किया गया है. मद्य निषेध कांडों में लगभग 39 लोगों की गिरफ्तारी की गई. वहीं अपराधियों की धरपकड़ के दौरान दो मोटरसाइकिल एक ट्रक भी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि वाहन चेकिंग अभियान को भी पुलिस ने काफी तेजी से चलाया है. इस दौरान 14500 का जुर्माना भी वाहन चालकों पर किया गया है. जिसमें हेलमेट न पहनने, गलत ढंग से वाहन चलाने, इंश्योरेंस ना होने, पोल्यूशन ना होने और समुचित कागजात नहीं होने पर भी पुलिस द्वारा लगातार जुर्माना लगाया जा रहा है.
चोरी का ट्रक भी बरामद
रिविलगंज थाना के अंतर्गत 44 लीटर देसी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि भगवान बाजार थाना अंतर्गत 20 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. तथा शराब का सेवन करने वाले दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. जबकि मांझी थाना अंतर्गत एक चोरी का ट्रक बरामद किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा लगातार शराब माफियाओं और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.