ETV Bharat / state

सारण: नाबालिग से मनचलों ने किया दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार - 5 people molest a girl in Saran

पीड़ित के बयान के अनुसार गुरुवार की देर शाम को प्रतिदिन की तरह पीड़ित अपनी छोटी बहन के साथ परिजनों के लिए खाना लेकर मकान पर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए मनचलों ने मुंह दबाकर उठा लिया.

पीड़िता
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:32 PM IST

सारण: सरकार एक तरफ जहां 'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ' का नारा दे रही है. वहीं देश की बेटियों के साथ आए दिन दरिंदगी की घटना हो रही है. घटना जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र की हैं. जहां की एक नाबालिग युवती के साथ गांव के ही पांच मनचले युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पीड़िता के बयान के अनुसार गुरुवार की देर शाम को प्रतिदिन की तरह पीड़ित अपनी छोटी बहन के साथ परिजनों के लिए खाना लेकर मकान पर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में ही पहले से घात लगाए मनचले युवकों ने मुंह दबा कर उठा लिया.

मनचले युवकों ने किया दुष्कर्म
मनचले युवकों ने सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बीच पीड़ित की छोटी बहन किसी तरह भाग कर घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन घटना-स्थल पर पहुंचे, तब तक युवक भाग चुके थे. उसके बाद परिजन पीड़ित को लेकर घर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय का बयान

पुलिस ने पीड़ित से ली बयान
स्थानीय पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रात में ही कई जगहों पर छापेमारी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने पीड़ित के घर जाकर घटना के संबंध में पीड़ित और परिजनों से पूछताछ की. वहीं, स्थानीय पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए पीड़ित को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

2 युवकों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़ित की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस के ने त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी की है. जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

सारण: सरकार एक तरफ जहां 'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ' का नारा दे रही है. वहीं देश की बेटियों के साथ आए दिन दरिंदगी की घटना हो रही है. घटना जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र की हैं. जहां की एक नाबालिग युवती के साथ गांव के ही पांच मनचले युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पीड़िता के बयान के अनुसार गुरुवार की देर शाम को प्रतिदिन की तरह पीड़ित अपनी छोटी बहन के साथ परिजनों के लिए खाना लेकर मकान पर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में ही पहले से घात लगाए मनचले युवकों ने मुंह दबा कर उठा लिया.

मनचले युवकों ने किया दुष्कर्म
मनचले युवकों ने सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बीच पीड़ित की छोटी बहन किसी तरह भाग कर घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन घटना-स्थल पर पहुंचे, तब तक युवक भाग चुके थे. उसके बाद परिजन पीड़ित को लेकर घर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय का बयान

पुलिस ने पीड़ित से ली बयान
स्थानीय पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रात में ही कई जगहों पर छापेमारी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने पीड़ित के घर जाकर घटना के संबंध में पीड़ित और परिजनों से पूछताछ की. वहीं, स्थानीय पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए पीड़ित को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

2 युवकों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़ित की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस के ने त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी की है. जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Intro:SLUG:-GANG RAPE OF A MINOR GIRL
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-सरकार एक तऱफ जहां बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा दे रही हैं वही देश की बेटियों के साथ दरिंदगी की घटना सामने आ रही हैं इसी तरह की एक घटना सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव से आ रही हैं जहां की एक नाबालिग युवती के साथ गांव के ही पांच मनचले युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया हैं.

पीड़िता के बयान के अनुसार गुरुवार की देर शाम को प्रतिदिन की तरह पीड़िता मुन्नी(काल्पनिक नाम) अपनी छोटी बहन के साथ अपने पुराने मकान से परिजनों के लिए खाना लेकर लगभग 500 मीटर दूर बने नये मकान पर जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ही पहले से घात लगाए मनचले युवकों ने उसे मुंह दाब कर उठा लिया.


Body:उसके बाद कुछ दूर ले जाकर सुनसान जगह पर ले जाकर बारी बारी से सभी ने रेप की घटना को अंजाम दिया, इस बीच पीड़िता की छोटी बहन भाग कर किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन घटना-स्थल पर पहुंचे, तब तक युवक भाग चुके थे, उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर घर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय दाऊदपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पीड़िता के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पीड़िता द्वारा मनचले युवकों की पहचान कर पुलिस को जानकारी दी गई.

स्थानीय पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रात में ही कई जगहों पर छापेमारी की हैं वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने पीड़िता के घर जाकर घटना के संबंध में पीड़िता व परिजनों से पूछताछ की वहीं स्थानीय पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए पीड़िता को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Conclusion:वहीं इस मामलें में सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं और पीड़िता के द्वारा निशानदेही पर स्थानीय दाऊदपुर थाने की पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी की गई हैं जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा हैं प्रथम दृष्टया लग रहा हैं कि घटना हुई हैं लेकिन अधिकारिक पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

Byte:-हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण
पीड़ित युवती
पीड़िता के पिता व माँ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.