ETV Bharat / state

सारण में 48 घंटे के अंदर 45 अभियुक्त गिरफ्तार, पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट

बिहार के छपरा में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार (45 Accused Arrested In Saran) किया है. साथ ही 1,06000 रुपये वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माना वसूला गया है. बिहार पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है.

Liquor Recovered From Saran
Liquor Recovered From Saran
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:07 PM IST

सारण: पुलिस ने पिछले 48 घंटों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Saran) के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या और हत्या के प्रयास के कांड में पांच एवं मधनिषेध के मामलों में कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 222 लीटर अवैध शराब (Liquor Recovered From Saran) भी जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों के बंद के दौरान पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर, कुछ जिलों में विशेष चौकसी

पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्व और अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही शराब के सेवन और बिक्री भंडारण,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के साथ ही देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त भी किया जा रहा है. विशेष अभियान चलाकर कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने जिसे भेजा फर्जीवाड़ा पकड़ने, उसी ने मतदाताओं का बैंक खाता किया खाली

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल, 6 मोटरसाइकिल और 224 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. इसके साथ ही वाहन चेकिंग के नाम पर 106000 का जुर्माना वसूला गया है. सारण पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बराबर प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...' वो मुखिया बन गया

सारण में दसवें चरण में भी मतदान होना है. अमनौर और मढोरा में चुनाव है. साथ ही ग्यारवें और आखिरी चरण में भी सारण में पंचायत चुनाव होना है. इसके मद्देनजर छपरा में पुलिस प्रशासन सतर्क है. इन सबके साथ ही शराबबंदी को भी सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस प्रयासरत है. लगातार इलाके में छापेमारी अभियान जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: पुलिस ने पिछले 48 घंटों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Saran) के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या और हत्या के प्रयास के कांड में पांच एवं मधनिषेध के मामलों में कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 222 लीटर अवैध शराब (Liquor Recovered From Saran) भी जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों के बंद के दौरान पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर, कुछ जिलों में विशेष चौकसी

पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्व और अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही शराब के सेवन और बिक्री भंडारण,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के साथ ही देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त भी किया जा रहा है. विशेष अभियान चलाकर कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने जिसे भेजा फर्जीवाड़ा पकड़ने, उसी ने मतदाताओं का बैंक खाता किया खाली

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल, 6 मोटरसाइकिल और 224 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. इसके साथ ही वाहन चेकिंग के नाम पर 106000 का जुर्माना वसूला गया है. सारण पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बराबर प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...' वो मुखिया बन गया

सारण में दसवें चरण में भी मतदान होना है. अमनौर और मढोरा में चुनाव है. साथ ही ग्यारवें और आखिरी चरण में भी सारण में पंचायत चुनाव होना है. इसके मद्देनजर छपरा में पुलिस प्रशासन सतर्क है. इन सबके साथ ही शराबबंदी को भी सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस प्रयासरत है. लगातार इलाके में छापेमारी अभियान जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.