छपरा: बिहार के छपरा में कचहरी स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे गुरूवार को अपराधियों ने मोबाइल लूटने के दौरान तीन युवकों को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं दो का इलाज चल रहा है. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एक की हो गई थी मौत: मिली जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर की देर शाम छपरा-कचहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फुट ओवर ब्रीज के नीचे तीन लड़कों के साथ आपसी रंजिश और पैसों के विवाद में चाकू-बाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें एक लड़का अंकित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, उसके दोस्त आशीष और सचिन गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. घटना के बाद मृृतक अंकित के पिता मिथिलेश सिंह के फर्द बयान के आधार पर 5 अज्ञात लड़कों के विरूद्ध छपरा(कचहरी) रेल थाने में मामला दर्ज किया गया था.
रेल एसपी लगातार कर रहे थे निगरानी: घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेल एसपी मुजफ्फरपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर एसआईटी का गठन कर कांड का अविलम्ब उद्दभेदन करने का निर्देश दिया गया था. जिसकी निगरानी लगातार रेल एसपी द्वारा की जा रही थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम को छपरा भेजा गया था. कांड का तकनीकी अनुसंधान गहराई से कराते हुए संदिग्धों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की गआ, जिसमें घटना में संलिप्त 3 अपराधी को 2 चाकू और 2 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत: गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी चल रही है. वही इस मामले में तीन अभियुक्तों की पहचान नगर थाना निवासी नितेश कुमार (19 वर्ष), धीरज कुमार (20 वर्ष), राकेश कुमार (21 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना में इस्तेमाल किए गए 2 चाकू और 2 मोबाईल को भी बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल का तकनीकी जांच कर अलग से अग्रतर कार्रवाई की जा रही. वहीं, घटना का सफल उद्भेदन करने के लिए पुलिसकर्मियों को नगद राशि से पुरस्कृृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़े- छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने शुरू की जांच, कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी