सारण(मांझी): स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से मांझी थाना पुलिस ने तीन शराब तस्करों सहित दो अन्य लोगों को अंग्रेजी शराब के सैकड़ों रैपर, ढक्कन और बार कोड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह छापेमारी एसआई शिवनाथ राम के नेतृत्व में की गई.
ये भी पढ़ें...शराब तस्कर को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, पांच गिरफ्तार
शक के आधार पर ली गई तलाशी
गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने दो बाइक और लगभग 35 लीटर अंग्रेजी शराब भी जब्त किया है. बताया जाता है कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. तभी यूपी की तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार पांच लोगों की शक के आधार पर तलाशी ली गई. तलाशी को दौरान उनके पास से 35 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
ये भी पढ़ें...शराब तस्करों पर कार्रवाई जारी, जिस गोदाम में मिली थी शराब, वहां होगा थाना का भवन :मद्य निषेध मंत्री
ये भी पढ़ें...कैमूर: पुआल में छिपकर रखी गई थी 95 लीटर अवैध शराब, बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्करों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार लोगों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदन साठ गांव निवासी दीपक सिंह कर्ण, बलिया के पिन्टू बीन और रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी राजू सिंह के अलावा नकली शराब बनाने की सामग्री सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर रैपर, ढक्कन और बारकोड के सहारे नकली शराब तैयार कर बेचने की तैयारी कर रहे थे. इनमें नई बाजार के मुन्ना कुमार चौरसिया और डोरीगंज के मुकेश कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार तस्करों पर नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.