ETV Bharat / state

सारण: 69 कार्टन शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 40 ट्रक समेत 2 बालू से भरी नाव भी जब्त - एसपी हर किशोर राय

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 69 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया.

Foreign liquor recovered
विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 4:02 PM IST

सारण(छपरा): बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव के पास एनएच-19 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन से 69 कार्टन विदेशी शराब की खेप बरामद की. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

69 कार्टन विदेशी शराब बरामद
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गाजीपुर से छपरा आने वाली नेशनल हाईवे 19 पर भादपा गांव के पास रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक चालक अपनी गाड़ी को लेकर भागने लगा. वाहन पर दो अन्य व्यक्ति भी सवार थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. मैजिक वैन को पॉलिथीन से पूरी तरह से ढ़का गया था. जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब की खेप मिली. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी अनीश कुमार और छोटू कुमार हैं.

अन्य मामलों भी हुई गिरफ्तारी
एसपी ने कहा कि इस मामले में दोनों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि यूपी के गाजीपुर से शराब को सोनपुर ले जाया जा रहा था. वहीं, एक अन्य मामले में छपरा के खनन विभाग के खनन इंस्पेक्टर की ओर से मकेर और डोरीगंज थाना क्षेत्र से 40 ट्रको को जब्त किया गया. साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया गया. डोरीगंज में अवैध रूप से बालू से भरी दो नावों को भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है.

सारण(छपरा): बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव के पास एनएच-19 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन से 69 कार्टन विदेशी शराब की खेप बरामद की. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

69 कार्टन विदेशी शराब बरामद
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गाजीपुर से छपरा आने वाली नेशनल हाईवे 19 पर भादपा गांव के पास रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक चालक अपनी गाड़ी को लेकर भागने लगा. वाहन पर दो अन्य व्यक्ति भी सवार थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. मैजिक वैन को पॉलिथीन से पूरी तरह से ढ़का गया था. जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब की खेप मिली. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी अनीश कुमार और छोटू कुमार हैं.

अन्य मामलों भी हुई गिरफ्तारी
एसपी ने कहा कि इस मामले में दोनों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि यूपी के गाजीपुर से शराब को सोनपुर ले जाया जा रहा था. वहीं, एक अन्य मामले में छपरा के खनन विभाग के खनन इंस्पेक्टर की ओर से मकेर और डोरीगंज थाना क्षेत्र से 40 ट्रको को जब्त किया गया. साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया गया. डोरीगंज में अवैध रूप से बालू से भरी दो नावों को भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.