ETV Bharat / state

वज्रपात की चपेट में आने से 15 वर्षीय बच्ची की मौत, एक बच्चे की हालत गंभीर - बनियापुर थानाक्षेत्र

सारण में वज्रपात का शिकार होने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.

वज्रपात से बच्ची की मौत
वज्रपात से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:27 PM IST

सारण: जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र के तख्त भिट्ठी गांव में वज्रपात होने से 15 वर्षीय बच्ची की झुलस कर मौत हो गई. जबकि सात वर्षीय एक बच्चा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है. मृत बच्ची गांव के ही हरेराम महतो की पुत्री रविता कुमारी बताई जा रही है. वहीं, घायल बच्चा विक्की कुमार लालबाबू महतो का बेटा है. घायल बच्चे का इलाज स्थानीय प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है.

वज्रपात से बच्ची की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची आम चुनने बगीचे में गई थी. इसी बीच तेज बरसात के साथ बिजली चमकी. बच्ची अपने बचाव के लिए आम के एक पेड़ के नीचे ही छुप गई. तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी. जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. कुछ ही दूर पर मौजूद अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जब परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

saran
वज्रपात से बच्ची की मौत
सहायता राशि देने की मांग
परिजनों ने बताया कि बच्ची के कान से रक्त श्राव हो रहा था और पूरा शरीर झुलसने से काला पड़ गया था. परिजन शव को बगीचे से घर लाये. वहीं, परिजनों ने दूसरे बच्चे को आनन फानन में डॉक्टर के पास लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिलापार्षद प्रतिनिधि विजयेंद्र सिंह और मुखिया प्रतिनिधि सतीश सिंह टुन्ना ने परिजनों को सांत्वना दी. प्रतिनिधियों ने परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की है. सीओ ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक परिजन को अनुदान राशि दी जाएगी.

सारण: जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र के तख्त भिट्ठी गांव में वज्रपात होने से 15 वर्षीय बच्ची की झुलस कर मौत हो गई. जबकि सात वर्षीय एक बच्चा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है. मृत बच्ची गांव के ही हरेराम महतो की पुत्री रविता कुमारी बताई जा रही है. वहीं, घायल बच्चा विक्की कुमार लालबाबू महतो का बेटा है. घायल बच्चे का इलाज स्थानीय प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है.

वज्रपात से बच्ची की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची आम चुनने बगीचे में गई थी. इसी बीच तेज बरसात के साथ बिजली चमकी. बच्ची अपने बचाव के लिए आम के एक पेड़ के नीचे ही छुप गई. तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी. जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. कुछ ही दूर पर मौजूद अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जब परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

saran
वज्रपात से बच्ची की मौत
सहायता राशि देने की मांग
परिजनों ने बताया कि बच्ची के कान से रक्त श्राव हो रहा था और पूरा शरीर झुलसने से काला पड़ गया था. परिजन शव को बगीचे से घर लाये. वहीं, परिजनों ने दूसरे बच्चे को आनन फानन में डॉक्टर के पास लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिलापार्षद प्रतिनिधि विजयेंद्र सिंह और मुखिया प्रतिनिधि सतीश सिंह टुन्ना ने परिजनों को सांत्वना दी. प्रतिनिधियों ने परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की है. सीओ ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक परिजन को अनुदान राशि दी जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.