सारणः मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, आधा दर्जन लोग को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पूरे दल बल के साथ पीएचसी परिसर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
दो पक्षों में मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सार्वजनिक चंदे से बने पुलिया पर बच्चे छलांग लगाकर पानी में स्नान कर रहें थे. जिससे पुलिया की मिट्टी पानी में जा रहा था जिस पर बच्चों को रोका गया. फिर शनिवार को धान के खेत में दूसरे पक्ष की बकरी धान चर रही थी. उसी को लेकर जमकर विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों में तलवार,फरसे चलने लगें जिसमें सभी घायल हो गए.
आधा दर्जन लोग गिरफ्तार
सभी को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जिसमें आधा दर्जन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है.