सारण: बिहार के सारण में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत (11 people died due to liquor AT CHAPRA) हुई है. जिले में जहरीली शराब कांड को लेकर आज जिला प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसके माध्यम से मरने वालों की संख्या की जानकारी दी है. जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों की संख्या ग्यारह बताई गई है. जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया है कि जिले में जहरीली शराब से 11 लोगों की अब तक मौत हुई है.
11 लोगों की जहरीली शराब से मौत: वहीं छपरा सदर अस्पताल में 9 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है, जबकि पटना के इसमें में छह व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. छपरा सदर अस्पताल में 9 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. सारण एसपी ने बताया कि यहां एक पारंपरिक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पूजा के अवसर पर शराब का सेवन किया, जिसमें कुछ लोगों की स्थिति गंभीर हो गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नीरज मिश्रा और स्थानीय चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सारण जहरीली शराबकांड में अब तक 11 की मौत, जांच में मिला मेथनॉल पॉइजन
डीएम और एसपी ने कार्रवाई करते हुए देसी शराब जब्त किया: इसके साथ अवैध शराब बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है. सारण एसपी ने बताया कि अभी तक लगभग 15 सौ लीटर अवैध देसी शराब को जब्त किया गया है. इस मामले में अभी तक लगभग आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सभी गांव पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का एक दल लोगों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करा रहा है. इस काम में सभी विभागों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है.
"अभी तक लगभग 15 सौ लीटर अवैध देसी शराब को जब्त किया गया है. इस मामले में अभी तक लगभग आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की गई है'- संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक,सारण