समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच समस्तीपुर जिला प्रशासन चुनावी तैयारी में जुट गया है. चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी और 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं को वोट देने के अधिकार को सुनिश्चित करने को लेकर काम शुरू हो गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा ने बताया कि 18 वर्ष पूरा कर चुके युवा अब अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं. इसको लेकर फॉर्म 6 के जरिये जहां ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान है, वहीं बीएलओ के जरिये ऑफलाइन आवेदन भी लिए जा रहे हैं.
वोटर लिस्ट में किया जायेगा शामिल
देवव्रत मिश्रा ने बताया कि जिले के छुटे हुए मतदाताओं को भी इस अभियान के तहत वोटर लिस्ट में शामिल किया जायेगा. बता दें निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन आयोग ने नाम आदि में त्रुटि मतदाताओं के सुधार और मृतक मतदाताओं का नाम हटाने जैसे निर्देशों पर भी अमल करना शुरू कर दिया है. इच्छुक लोग बूथ लेवल ऑफिसर को जरूरी कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं.