समस्तीपुरः जिले के सिंधिया थाना अंतर्गत लगमा गांव में देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
गला रेतकर हत्या
सिंधिया थाना के लगमा गांव निवासी चन्दन कुमार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. युवक की गला रेतकर हत्या की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया और मुख्य सड़क के कल्हुआ घाट के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं युवक की हत्या की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- निजी सुरक्षाकर्मी की धारदार हथियार से हत्या
वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि चंदन दे रात्रि भोज खाकर अपने घर सोने आया. इस दौरान उसकी किसी ने हत्या कर दी. वहीं ग्रामीण वरीय अधिकारियों और डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग पर अड़े रहे.