ETV Bharat / state

समस्तीपुर: शराब पार्टी के बाद युवक ने चलाई गोली, इलाज के दौरान दोस्त की मौत - wine party in samastipur

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव में शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने मजाक-मजाक में गोली चला दी. इससे उसके दोस्त की मौत हो गई.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:06 PM IST

समस्तीपुर: जिले में बीती रात शराब पार्टी के बाद मजाक-मजाक में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोस्तों ने आनन-फानन में आस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर शव को उसके घर के पास छोड़कर सभी युवक फरार हो गए. घर के लोग सुबह सो कर उठे तो घटना का खुलासा हुआ.

विभूतिपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव का है और मृतक की पहचान गांव निवासी फुचन राय का 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार राय के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दो दोस्त उसे घर से बुला कर ले गए थे. जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया. सुबह सोकर उठे तो घर के बाहर उसका शव पड़ा था. उसके सीने और पैर में गोली लगी थी.

थाने में नहीं की गई शिकायत
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले में किसी भी तरह का आवेदन अप्राप्त हैं. आवेदन दिया जाएगा तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. हालांकि आरोपियों की पहचान हो गई है.

समस्तीपुर: जिले में बीती रात शराब पार्टी के बाद मजाक-मजाक में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोस्तों ने आनन-फानन में आस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर शव को उसके घर के पास छोड़कर सभी युवक फरार हो गए. घर के लोग सुबह सो कर उठे तो घटना का खुलासा हुआ.

विभूतिपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव का है और मृतक की पहचान गांव निवासी फुचन राय का 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार राय के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दो दोस्त उसे घर से बुला कर ले गए थे. जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया. सुबह सोकर उठे तो घर के बाहर उसका शव पड़ा था. उसके सीने और पैर में गोली लगी थी.

थाने में नहीं की गई शिकायत
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले में किसी भी तरह का आवेदन अप्राप्त हैं. आवेदन दिया जाएगा तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. हालांकि आरोपियों की पहचान हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.