समस्तीपुर: जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए नई पहल की गई है. प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए योगाभ्यास शुरू करवाया है. योग गुरु की ओर से जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लोगों को तंदुरुस्त रखने को लेकर ये पहल की गई है. योगाभ्यास के साथ ही मनोरंजन के भी साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में योगाभ्यास की शुरुआत
लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद लाया जा रहा है. जहां जांच के बाद उन्हें जिला प्रशासन की ओर से 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. साथ ही उनके रहने खाने-पीने और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराये गए हैं. वहीं, अब जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों के लिए योग गुरु की व्यवस्था कर उन्हें योग कराया जा रहा है. ताकि सभी लोग तंदुरुस्त रहें. इसके अलावा जिला प्रशासन स्किल स्क्रीनिंग भी करा रहा है ताकि बाहर निकलने वाले लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. इसको लेकर भी काम जारी है.
प्रखंड स्तर पर 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत
बता दें कि जिले में प्रखंड स्तर पर 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को पंचायत स्तर पर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर खोलने का निर्देश दिया है. वहीं, अलग से भी और क्वॉरेंटाइन सेंटर खोलने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है ताकि बाहर प्रदेश से आने वाले लोगों को आसानी से रखा जा सके. जिसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी शशांक शुभंकर खुद अपने स्तर से कर रहे हैं.