समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला जख्मी हो गई. हादसे में महिला को काफी चोट आई है. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में महिला घायल
सीएचसी के प्रभारी डॉ. बीके ठाकुर ने बताया कि कल्याणपुर और मिर्जापुर के बीच मिर्जापुर गांव के निकट एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक महिला जख्मी हो गई थी. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा स्थित डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा
जख्मी महिला की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी बबलू चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है. महिला बाइक से समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही थी. उस दौरान कल्याणपुर थाना और मिर्जापुर चौक के बीच मिर्जापुर गांव के निकट बड़ी गाड़ी को चकमा देने के कारण बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया. इसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. डीएमसीएच में जख्मी महिला का उपचार किया जा रहा है.