समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के बम्बईया-खोकसा सड़क किनारे सुबह बोरे में बंद एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं देखते ही देखते मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई.
सड़क किनारे मिला महिला का शव
जिले में शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे बोरे में बंद एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पाकर दलसिंहसराय थाना और बेगूसराय के मंचसूचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. इसके साथ ही मनसूचक थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गईं है. वहीं मंसूचक के थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.