समस्तीपुरः बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बीते 8 अक्टूबर को विभूतिपुर थाना क्षेत्र (Vibhutipur Police Station) में अमरजीत पासवान की हत्या (Husband Murder For Insurance Money In Samastipur) उसकी ही पत्नी ने 7 लाख रुपये पाने के लिए कराई थी. इस मामले में महिला का जीजा भी शामिल है. जिसने साली के साथ साजिश कर अपने साढ़ू को मौत के घाट उतार दिया. हत्या का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने दोनों जीजा साली को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में CPI माले कार्यकर्ता की हत्या, धारदार हथियार से गला रेता
7 लाख रुपये के लिए करा दी पति की हत्याः दरअसल 8 अक्टूबर को विभूतिपुर थाना क्षेत्र में रामविलास पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान की तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोसरा डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की गई. अब एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना और अन्य सूचना के आधार पर मामले का बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन पुलिस ने बताया कि अमरजीत की हत्या उसकी पत्नी नीलम देवी ने ही अपने जीजा सिकंदर पासवान से करवाई है.
20,000 में हत्या के लिए तैयार हुआ किलरः पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला नीलम देवी के पति अमरजीत ने अपने नाम से 7 लाख का बीमा कराया था. वहीं, नीलम देवी का अपने पति से 1 महीने से अनबल चल रहा था. इसी बीच उसने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. महिला ने अपने जीजा को मिलने वाले बीमा के रुपये में से 1 लाख देने की बात कही थी. फिर जीजा ने अपने दोस्त बिंदेश्वर महतो से संपर्क किया. बिंदेश्वर महतो ने पंकज कुमार नामक के एक व्यक्ति से उसका संपर्क कराया, जो 20,000 में हत्या करने को लिए तैयार हो गया.
सुरक्षा घेरे में आरोपी पत्नी का चल रहा इलाजः इसके बाद बीते 8 अक्टूबर को नीलम देवी के जीजा सिकंदर पासवान उसके दोस्त बिंदेश्वर महतो और पंकज ने मिलकर अमरजीत की हत्या कर डाली. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक की पत्नी नीलम देवी को भी हिरासत में लिया गया है. नीलम देवी की तबीयत खराब होने के कारण सुरक्षा घेरे में उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां वो पुलिस की देखरेख में है. बाकी सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.