समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण के लिए जनता वोट करेगी. जिसे लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. समस्तीपुर के पांच बचे विधानसभा सीटों पर भी शनिवार को मतदान होगा. बहरहाल चुनाव के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट रवाना हो चुके हैं.
पांच सीटों पर मतदान कल
समस्तीपुर की पांच सीटों पर चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है. शनिवार को कल्याणपुर (सुरक्षित) , समस्तीपुर , वारिसनगर , मोरवा औऱ सरायरंजन विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. बहरहाल मतदान को लेकर सभी तैयारी हो चुकी है. इन पांच विधानसभा सीटों को लेकर बने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट भेजने की प्रक्रिया भी चल रही है. इस चर में 2126 मतदान केंद्रों पर 14.64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वैसे सभी 2126 बूथों में 301 बूथ संवेदनशील हैं. इन सीटों पर मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण कराने को लेकर 622 पीसीसीपी दल का गठन किया गया है.
कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से होगा पालन
वहीं कोरोना संकट काल मे हो रहे मतदान को लेकर, सभी मतदान केंद्रों पर मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स उपलब्ध रहेंगे. वहीं मतदाताओं के थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए हैं.