ETV Bharat / state

नए नियम के बाद सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ में कमी, परिवहन कार्यालय में मेले जैसा नजारा - new traffic rules updates

यातयात के नए नियम के बाद जिले में एक तरफ जहां सड़कों पर जहां गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयी है. वहीं परिवहन कार्यालय में मेले जैसा नजारा है.

कतार में खड़े लोग
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 4:26 PM IST

समस्तीपुर: सड़कों पर यातयात से जुड़े नए नियम का असर जिले में दिखने लगा है. जुर्माने का खौफ ऐसा है कि लोग हेलमेट से लेकर अन्य नियमों को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. वहीं सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ में भी कमी आयी है. सबसे अलग नजारा जिला परिवहन कार्यालय का है, जहां ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से जुड़े अन्य जरूरी कागजात को लेकर हुजूम सा लगा है.

यातायात के नए नियम पर रिर्पोट

कागजात बनाने में जुटे लोग
लंबी-लंबी कतारों में लोग इन जरूरी कागजातों को बनाने में जुटे हैं. रातों रात ट्रैफिक नियमों को लेकर यह जागरूकता का असर नहीं, बल्कि जुर्माने का खौफ है. वैसे ईटीवी संवाददाता ने जब इनसे सवाल किया तो कुछ लोगों ने इस नियम को बेहतर बताया तो किसी ने सिस्टम को कोसा. वैसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ियां दौड़ाने वाले कुछ युवाओं ने माना कि उम्र नहीं होने के कारण उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया था.

new rules of traffic
परिवहन कार्यालय में लगी भीड़

सड़कों पर थमी गाड़ियों की रफ्तार
यातयात से जुड़े नए नियम को लेकर जिले में एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयी है. वहीं परिवहन कार्यालय में मेले जैसा नजारा है. ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य गाड़ी से जुड़े कागजात को लेकर अचानक जिले के लोग जागरूक हो गए हैं.

समस्तीपुर: सड़कों पर यातयात से जुड़े नए नियम का असर जिले में दिखने लगा है. जुर्माने का खौफ ऐसा है कि लोग हेलमेट से लेकर अन्य नियमों को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. वहीं सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ में भी कमी आयी है. सबसे अलग नजारा जिला परिवहन कार्यालय का है, जहां ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से जुड़े अन्य जरूरी कागजात को लेकर हुजूम सा लगा है.

यातायात के नए नियम पर रिर्पोट

कागजात बनाने में जुटे लोग
लंबी-लंबी कतारों में लोग इन जरूरी कागजातों को बनाने में जुटे हैं. रातों रात ट्रैफिक नियमों को लेकर यह जागरूकता का असर नहीं, बल्कि जुर्माने का खौफ है. वैसे ईटीवी संवाददाता ने जब इनसे सवाल किया तो कुछ लोगों ने इस नियम को बेहतर बताया तो किसी ने सिस्टम को कोसा. वैसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ियां दौड़ाने वाले कुछ युवाओं ने माना कि उम्र नहीं होने के कारण उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया था.

new rules of traffic
परिवहन कार्यालय में लगी भीड़

सड़कों पर थमी गाड़ियों की रफ्तार
यातयात से जुड़े नए नियम को लेकर जिले में एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयी है. वहीं परिवहन कार्यालय में मेले जैसा नजारा है. ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य गाड़ी से जुड़े कागजात को लेकर अचानक जिले के लोग जागरूक हो गए हैं.

Intro:यातायात नियमों को लेकर चलाये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम पर हावी हो गया नए नियम के तहत जुर्माना का प्रावधान । जिले में हाल तो यह है की , सड़को पर जंहा गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयी है , वंही परिवहन कार्यालय में मेले जैसा माहौल है । डीएल व अन्य गाड़ी से जुड़े कागजात को लेकर अचानक से जिलेवासी जागरूक से हो गए है ।


Body:सड़को पर यातयात से जुड़े नए नियम का असर जिले में दिखने लगा है । जुर्माने का खौफ यैसा की , लोग हेलमेट से लेकर अन्य नियमों को लेकर पूरे गंभीर से हो गए है । यही नही फट फट करते बुलेट का शोर जंहा थमा है , वंही सड़कों पर गाड़ियों के भीड़ में भी कमी आयी है । सबसे अलग नजारा जिला परिवहन कार्यालय का है , जंहा ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से जुड़े अन्य जरूरी कागजात को लेकर हुजूम सा लगा है । लंबी लंबी कतारों में लोग इन जरूरी कागजात को बनाने में जुटे है । यानी साफ है रातों रात ट्रैफिक नियमों को लेकर यह जागरूकता का असर नही , बल्कि जुर्माने का खौफ है । वैसे ईटीवी सवांददाता ने जब इनसे सवाल किया तो , कुछ लोगों ने इस नियम को बेहतर बताया तो , किसी ने सिस्टम को कोसा । वैसे बिना डीएल गाड़ियां दौड़ाने वाले कुछ युवाओं ने माना की , उम्र नही होने के कारण डीएल नही बनवाया था ।

बाईट - आवेदक ।


Conclusion:गौरतलब है की , ट्रैफिक नियमों को लेकर अचानक यह भीड़ इन सिस्टम पर सवाल भी उठा रहे । क्या इस भारीभरकम जुर्माने से पहले , इस यातयात को लेकर कोई नियम नही था , अगर था तो , गाड़ी चालको पर इसका असर क्यों नही दिखा सका यह परिवहन विभाग ।

क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.