समस्तीपुरः जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है नेताओं के तेवर भी तल्ख होते जा रहे हैं. आरएलएसपी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहते हैं. लेकिन केंद्र सरकार की एजेंसी अगर सही से जांच करे तो सृजन घोटाला में नीतीश कुमार कल जेल चले जाएंगे.
दरअसल, एक चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के पंद्रह साल के शासन काल को नकारा बताते हुए कहा था कि पति पत्नी की सरकार में कोई काम नहीं हुआ था. भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायालय के आदेश पर लालू प्रसाद जेल में हैं, तो महागठबंधन के लोगों को इसमें साजिश नजर आ रही है.
क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा
नीतीश के इसी बयान पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की यह पुरानी आदत है. आरजेडी सरकार की नाकामी गिनवा कर वह हमेशा सत्ता में बने रहना चाहते हैं. लेकिन उनकी चाल अब काम करने वाली नहीं है. अब लोग उनके शासन की नाकामी का जवाब मांग रहे हैं.
नित्यानंद पर भी कसा तंज
उपेंद्र कुशवाहा ने उजियारपुर लोकसभा से अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को रावण बताकर उनका वध करने की बात करने वाले लोग आज यादव समाज के नेता बनना चाह रहे हैं. लालू यादव को गाली देकर कोई यादव समाज का वोट हासिल नहीं कर सकता है.