समस्तीपुर: जिले में फिर से एक बार अपराधियों (Crime in Samastipur) का मनोबल चरम सीमा पर देखा जा रहा है. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल एमआर अर्जुन कुमार को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: ननिहाल जा रही युवती की गोली मारकर हत्या, मेहंदी से हाथ पर लिखा था अंकित झा का नाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर बांदे गांव के रहने वाले एमआर अर्जुन कुमार जो हसनपुर थाने इलाके में डॉक्टर एवं दवा दुकानदारों से विजिट कर बुधवार की देर शाम मंगल गढ़ होते हुए अपने घर समस्तीपुर लौट रहे थे. जैसे ही मंगल गढ़ के दूधपुरा फीडर के पास पहुंचे की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग दौड़े जिसके बाद अपने-आपको घिरा देख अपराधी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वहीं लोगों ने घायल एमआर अर्जुन कुमार को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी.
ये भी पढ़ें- छपरा में जमीन विवाद में आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या, दो लोग घायल
परिजन मौके पर पहुंचकर घायल अर्जुन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर उपचार के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर कर दिया गया. इस मामले को लेकर हसनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.