समस्तीपुर: बिथान थाना क्षेत्र इलाके में मामा ने मासूम भांजे को गोली मार दी. वहीं, घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढे़ं: मोतिहारी: चर्चित रंजीत हत्याकांड का खुलासा, केसरिया नप अध्यक्ष के इशारे पर हुई हत्या
2 दिन पहले आया था ननिहाल
मिली जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय लालटुन अपने मां के साथ 2 दिन पहले ननिहाल बनभौरा आया था. सोमवार को उसके मामा और मामी के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच आरोपी मुकेश ने अपनी पत्नी पर देसी कट्टा टान दिया. मामा के इस हरकत को देख मासूम मामी को बचाने बीच में आ गया. वहीं, आक्रोशित मुकेश ने बिना कुछ समझे गोली चला दी. जो सीधे लालटुन को जा लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं, आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.