ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दो हेड मास्टर निलंबित, बच्चों से किताब ढुलवाने के मामले में गिरी गाज - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर में डीईओ ने कार्रवाई की है. शुक्रवार काे हनुमान नगर और नारायणपुर मिडिल स्कूल के बच्चों से बीआरसी से किताब ढुलवाई गई थी. बच्चों से मजदूरी करवाते वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई हुई है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 1:27 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में छात्रों से मजदूरी करवाने के मामले में दो हेड मास्टर (Two HMs suspended in samastipur) को जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने निलंबित कर दिया है. दरअसल दो दिन पहले जिले में आयोजित हुई चहक कार्यक्रम (Chehak Program in Samastipur) के दौरान बीआरसी मोहिउद्दीननगर से छोटे छोटे बच्चों के सर पर किताब ढुलवाने का मामला तूल पकड़ा था. जिसके बाद हनुमान नगर मिडिल स्कूल (Hanuman Nagar Middle School) की हेड मास्टर सुचित्रा रेखा राय और नारायणपुर मिडिल स्कूल (Narayanpur Middle School) के हेड मास्टर सुरेश पासवान को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई: जानकारी के अनुसार बीआरसी से करीब एक किलोमीटर तक हनुमान नगर और नारायणपुर मिडिल स्कूल तक शिक्षकों ने बच्चों से किताब ढुलवाया. जब सम्बन्धित वीडियो वायरल हुआ तो विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित दोनों स्कूल के एचएम को निलंबित कर जवाब तलब किया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) ने सम्बन्धित बीईओ से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. सवाल आखिर इन भारी पुस्तकों को गाड़ी से ले जाने के बजाए स्कूल प्रशासन द्वारा किताब लाने में बच्चों का उपयोग किया गया, जो नियम के विरुद्ध है.

ये भी पढ़ें: बिहार में बोर्ड परीक्षा का हाल- 'नहीं मिलता प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका भी खरीदकर लाते हैं छात्र'

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में छात्रों से मजदूरी करवाने के मामले में दो हेड मास्टर (Two HMs suspended in samastipur) को जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने निलंबित कर दिया है. दरअसल दो दिन पहले जिले में आयोजित हुई चहक कार्यक्रम (Chehak Program in Samastipur) के दौरान बीआरसी मोहिउद्दीननगर से छोटे छोटे बच्चों के सर पर किताब ढुलवाने का मामला तूल पकड़ा था. जिसके बाद हनुमान नगर मिडिल स्कूल (Hanuman Nagar Middle School) की हेड मास्टर सुचित्रा रेखा राय और नारायणपुर मिडिल स्कूल (Narayanpur Middle School) के हेड मास्टर सुरेश पासवान को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई: जानकारी के अनुसार बीआरसी से करीब एक किलोमीटर तक हनुमान नगर और नारायणपुर मिडिल स्कूल तक शिक्षकों ने बच्चों से किताब ढुलवाया. जब सम्बन्धित वीडियो वायरल हुआ तो विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित दोनों स्कूल के एचएम को निलंबित कर जवाब तलब किया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) ने सम्बन्धित बीईओ से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. सवाल आखिर इन भारी पुस्तकों को गाड़ी से ले जाने के बजाए स्कूल प्रशासन द्वारा किताब लाने में बच्चों का उपयोग किया गया, जो नियम के विरुद्ध है.

ये भी पढ़ें: बिहार में बोर्ड परीक्षा का हाल- 'नहीं मिलता प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका भी खरीदकर लाते हैं छात्र'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.