ETV Bharat / state

समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, VIDEO वायरल

समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट (Two groups fight over land dispute) हुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर.

जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट
जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:27 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद (Land Dispute In Samastipur) को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के वैनी ओपी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव की है. जहां जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जख्मी सभी लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां आपातकालीन वार्ड में सभी लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल

जमीन विवाद में मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैनी ओपी थाना क्षेत्र की रहने वाली जीनत खातून के पति अपने मरने से पहले अपने हिस्से की जमीन जमीन अपनी पत्नी जीनत खातून के नाम कर दिया था. जरूरत पड़ने पर जीनत खातून 10 कट्ठा जमीन अपने गांव के ही रहने वाले अंजुम परवीन के हाथों बेच दिया था. वहीं जमीन को बेचने से नाराज जीनत खातून के ननद के पुत्र इसको लेकर बराबर जीनत खातून के साथ विवाद किया करता था और इसी मामले को लेकर जबरन खेत पर कब्जा करने पहुंच गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: जब जीनत खातून और खरीदने वाले अंजुम परवीन के परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो वे सभी लोग उसे रोकने के लिए खेत पर पहुंच गए. इसी दौरान जीनत खातून के ननद के पुत्र अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा. इसी दौरान घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

घायलों का इलाज जारी: दो गुटों के बीच हुए मारपीट में जीनत खातून के पुत्र मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद निषाद और जमीन खरीदने वाली महिला अंजुम परवीन, रेहमति खातून, मोहम्मद आरजू, वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चल रहा है. वहीं इस घटना को लेकर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच किए जाने के बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अरवल जिले में जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल, देखें VIDEO

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद (Land Dispute In Samastipur) को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के वैनी ओपी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव की है. जहां जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जख्मी सभी लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां आपातकालीन वार्ड में सभी लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल

जमीन विवाद में मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैनी ओपी थाना क्षेत्र की रहने वाली जीनत खातून के पति अपने मरने से पहले अपने हिस्से की जमीन जमीन अपनी पत्नी जीनत खातून के नाम कर दिया था. जरूरत पड़ने पर जीनत खातून 10 कट्ठा जमीन अपने गांव के ही रहने वाले अंजुम परवीन के हाथों बेच दिया था. वहीं जमीन को बेचने से नाराज जीनत खातून के ननद के पुत्र इसको लेकर बराबर जीनत खातून के साथ विवाद किया करता था और इसी मामले को लेकर जबरन खेत पर कब्जा करने पहुंच गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: जब जीनत खातून और खरीदने वाले अंजुम परवीन के परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो वे सभी लोग उसे रोकने के लिए खेत पर पहुंच गए. इसी दौरान जीनत खातून के ननद के पुत्र अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा. इसी दौरान घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

घायलों का इलाज जारी: दो गुटों के बीच हुए मारपीट में जीनत खातून के पुत्र मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद निषाद और जमीन खरीदने वाली महिला अंजुम परवीन, रेहमति खातून, मोहम्मद आरजू, वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चल रहा है. वहीं इस घटना को लेकर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच किए जाने के बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अरवल जिले में जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.