ETV Bharat / state

अज्ञात बीमारी या फूड पॉइजनिंग? खाना खाते ही बीमार पड़े बच्चे, 2 की मौत.. एक का इलाज जारी

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:01 PM IST

समस्तीपुर में एक परिवार पर कहर टूट गया. यहां अज्ञात बीमारी से उस परिवार के दो बच्चों की मौत (Two Children Died Of Unknown Disease In Samastipur) हो गयी. जबकि एक बच्चे की हालत खराब है. मेडिकल टीम को मामले की जांच के लिए रवाना किया गया है.

समस्तीपुर में अज्ञात बीमारी से दो बच्चों की मौत
समस्तीपुर में अज्ञात बीमारी से दो बच्चों की मौत

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने खाना खाया और बीमार पड़ गए. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत (Two Children Died In Samastipur) हो गयी. जबकि तीसरे बच्चे की हालत भी बेहद नाजुक है. मामला विभूतिपुर प्रखंड के पतैलिया वार्ड नंबर 07 का है. बच्चों की मौत का स्पष्ट कारण तो अभी तक सामने नहीं आया है. ऐसे में अज्ञात बीमारी से मौत होने की चर्चा हो रही है. मेडिकल टीम को मामले की जांच के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जहनाबाद: अज्ञात बीमारी से 6 बच्चों की मौत, गांव में दहशत

खाना खाते ही बच्ची की तबीयत बिगड़ी: मृत बच्चों की पहचान 2 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी और ढाई वर्षीय पुत्री मिठी कुमारी के रूप में हुई है. वैष्णवी की परिजनों के अनुसार 10 दिसंबर यानी शनिवार को रौशन कुमार की 2 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी सुबह में दूध बिस्कुट और दोपहर में घर में बना चावल दाल खाई थी. दोपहर को खाना खाते समय ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. ऐसे में परिजन बच्ची को इलाज के लिए पास के होम्योपैथिक डॉक्टर के यहां गए. डॉक्टर ने बच्ची को दवा की दो खुराक दी. जिसके बाद बच्ची की तबीयत और बिगड़ गयी. ऐसे में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और रविवार को उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: भागलपुर: अज्ञात बीमारी से 3 बच्चों की मौत, जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

मुंह और नाक से निकलने लगा खून: इसी तरह अजीत साह की ढाई वर्षीय पुत्री मिठी कुमारी खाना खाने के बाद मुंह लाल होने लगा और दोनों हाथ टाइट हो गया. कुछ देर में ही बच्ची के मुंह और नाक से खून निकलने लगा. उसकी भी मौत हो गई है. जबति पंकज शाह की 3 वर्षीय नतनी काव्या कुमारी बीमार है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दो मासूम बच्चियों की अचानक हुई मौत से लोगों में दहशत फैल गयी. वहीं मृत बच्चियों के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"मामले की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तत्काल डॉक्टर की एक टीम को वहां भेजा गया है. परिजनों से बात कर बच्ची के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए मंगवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा" -डॉ एसके चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर

जांच के लिए मेडिकल टीम रवाना: इधर, जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम डॉक्टर संजय कुमार के नेतृत्व मे भेजी गयी है. बच्चियों के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय शंकर ठाकुर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का स्पष्ट पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि यह फूड पॉइजनिंग का भी मामला हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही रोग का पता चल पाएगा. डॉक्टर की टीम जांच में जुट गई है.

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने खाना खाया और बीमार पड़ गए. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत (Two Children Died In Samastipur) हो गयी. जबकि तीसरे बच्चे की हालत भी बेहद नाजुक है. मामला विभूतिपुर प्रखंड के पतैलिया वार्ड नंबर 07 का है. बच्चों की मौत का स्पष्ट कारण तो अभी तक सामने नहीं आया है. ऐसे में अज्ञात बीमारी से मौत होने की चर्चा हो रही है. मेडिकल टीम को मामले की जांच के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जहनाबाद: अज्ञात बीमारी से 6 बच्चों की मौत, गांव में दहशत

खाना खाते ही बच्ची की तबीयत बिगड़ी: मृत बच्चों की पहचान 2 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी और ढाई वर्षीय पुत्री मिठी कुमारी के रूप में हुई है. वैष्णवी की परिजनों के अनुसार 10 दिसंबर यानी शनिवार को रौशन कुमार की 2 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी सुबह में दूध बिस्कुट और दोपहर में घर में बना चावल दाल खाई थी. दोपहर को खाना खाते समय ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. ऐसे में परिजन बच्ची को इलाज के लिए पास के होम्योपैथिक डॉक्टर के यहां गए. डॉक्टर ने बच्ची को दवा की दो खुराक दी. जिसके बाद बच्ची की तबीयत और बिगड़ गयी. ऐसे में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और रविवार को उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: भागलपुर: अज्ञात बीमारी से 3 बच्चों की मौत, जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

मुंह और नाक से निकलने लगा खून: इसी तरह अजीत साह की ढाई वर्षीय पुत्री मिठी कुमारी खाना खाने के बाद मुंह लाल होने लगा और दोनों हाथ टाइट हो गया. कुछ देर में ही बच्ची के मुंह और नाक से खून निकलने लगा. उसकी भी मौत हो गई है. जबति पंकज शाह की 3 वर्षीय नतनी काव्या कुमारी बीमार है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दो मासूम बच्चियों की अचानक हुई मौत से लोगों में दहशत फैल गयी. वहीं मृत बच्चियों के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"मामले की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तत्काल डॉक्टर की एक टीम को वहां भेजा गया है. परिजनों से बात कर बच्ची के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए मंगवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा" -डॉ एसके चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर

जांच के लिए मेडिकल टीम रवाना: इधर, जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम डॉक्टर संजय कुमार के नेतृत्व मे भेजी गयी है. बच्चियों के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय शंकर ठाकुर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का स्पष्ट पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि यह फूड पॉइजनिंग का भी मामला हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही रोग का पता चल पाएगा. डॉक्टर की टीम जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.