समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दो बच्चे की पानी से भरे गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया.
बताया जाता है कि नीरपुर गांव के रहने वाले सुबोध पासवान डढ़िया गांव में खेत में गेहूं कटाई करने गए हुए थे. तभी दोपहर में सुबोध पासवान के 2 बेटे 6 वर्षीय अभिषेक कुमार और 4 वर्षीय आशीष कुमार खाना लेकर पहुंचे. अपने पिता को खाना देने के कुछ देर के बाद दोनों बच्चे खेलते-खेलते चिमनी के पास पहुंच गया और अचानक आशीष पानी भरे गड्ढे में गिर गया. इसके बाद उसे निकालने के लिए दूसरा भाई अभिषेक कुमार जैसे ही पानी में गया कि वह भी डूबने लगा. आसपास के लोगों ने देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि, जब तक लोग उसे बचाने की कोशिश करते बच्चों की डूबने से मौत चुकी थी. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने लिया संज्ञान
वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है.