ETV Bharat / state

एक ही घर के 2 लाल चढ़े दिल्ली अग्निकांड की भेंट, गांव में छाया मातम - delhi fire

हरिपुर गांव के एक घर के 3 लड़के दिल्ली के अनाज मंडी में काम करने गये. लेकिन उनमें से एक ही बच कर घर लौट सका, जबकि 2 अनाज मंडी में लगी आग के भेंट चढ़ गये.

दिल्ली अग्निकांड
दिल्ली अग्निकांड
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:23 PM IST

समस्तीपुर: दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई घरों के लाल मौत के गाल में समा गए और कई लोग लापता भी हो गये. वहीं जिले के हरिपुर गांव में एक ही घर के 2 युवकों की मौत इस हादसे में हो गई. घटना में उसी घर के एक बेटे की जान बाल-बाल बच गई.

haripur village
गांव में छाया मातम

दिल्ली अग्निकांड में एक घर के 2 लाल की मौत
जिले के हरिपुर गांव के एक घर के 3 लड़के दिल्ली के अनाज मंडी में काम करने गये. लेकिन उनमें से एक ही बच कर घर लौट सका, जबकि 2 अनाज मंडी में लगी आग के भेंट चढ़ गये. वहीं, बुधवार को दोनों सगे भाई साजिद और वजीर का शव उनके गांव पहुंचा, तो परिजनों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. शव को देख गांव में भी मातम छा गया.

इस घर के दो लाल चढ़े दिल्ली अग्निकांड की भेंट

'घर में कोई नहीं बचा कमाने वाला'
मृतकों के पिता का कहना है कि घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा. एक बेटा किस्मत से बच गया है, जिसको गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद परिजन प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि साजिद के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं.

समस्तीपुर: दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई घरों के लाल मौत के गाल में समा गए और कई लोग लापता भी हो गये. वहीं जिले के हरिपुर गांव में एक ही घर के 2 युवकों की मौत इस हादसे में हो गई. घटना में उसी घर के एक बेटे की जान बाल-बाल बच गई.

haripur village
गांव में छाया मातम

दिल्ली अग्निकांड में एक घर के 2 लाल की मौत
जिले के हरिपुर गांव के एक घर के 3 लड़के दिल्ली के अनाज मंडी में काम करने गये. लेकिन उनमें से एक ही बच कर घर लौट सका, जबकि 2 अनाज मंडी में लगी आग के भेंट चढ़ गये. वहीं, बुधवार को दोनों सगे भाई साजिद और वजीर का शव उनके गांव पहुंचा, तो परिजनों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. शव को देख गांव में भी मातम छा गया.

इस घर के दो लाल चढ़े दिल्ली अग्निकांड की भेंट

'घर में कोई नहीं बचा कमाने वाला'
मृतकों के पिता का कहना है कि घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा. एक बेटा किस्मत से बच गया है, जिसको गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद परिजन प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि साजिद के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं.

Intro:दिल्ली अग्निकांड में हताहत लोगों का एक के बाद एक शव अपने अपने गांव पंहुच गए , लेकिन हरिपुर गांव के एक बदनसीब माँ का दो बेटे इस आग के निवाले बन गए है।


Body:वैसे तो हरिपुर का हर घर मे मातम जैसा माहौल है , किसी ने अपने को खोया है तो , किसी ने अपने करीबी सगे सम्बंधी को । वंही इसी हरिपुर के एक घर ने अपने दो दो बेटे को खोया है । साजिद व वजीर दो सगे भाइयों की मौत इसी अग्निकांड में हो गया । यही नही साजिद के दो छोटे छोटे बच्चे है , जिन्हें यह भी समझ नही है की , आखिर उनके घर मे क्यों भीड़ लगी है ।

वाक थ्रू ।


Conclusion:गौरतलब है की , इस हादसे में इस घर का तीसरा बेटा भी वंही था , लेकिन वह खुदकिस्मत रहा की , उसे समय रहते बचा लिया गया ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.