समस्तीपुर: बिहार सरकार ने बाल विवाह दहेज प्रथा एवं शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. रविवार 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर समस्तीपुर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. कॉमर्शियल और निजी वाहनों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं.
जिले में सुबह के 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक वैकल्पिक मार्गों से गाड़ियों का परिचालन होगा. समस्तीपुर में कुल 732 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके चलते जिला परिवहन विभाग ने ट्रैफिक को लेकर कई बदलाव किए हैं.
जिले के सभी 34 रूटों पर यातयात बदलाव किया गया है. डीटीओ राकेश कुमार के अनुसार वैसे तो सड़कों पर यातयात को पूरी तरह बाधित नहीं किया जाएगा. लेकिन निर्धारित रूटों पर बड़े वाहनों को रोका जाएगा. वहीं, अन्य छोटी गाड़ियों का भी तय रुट के जरिये ही परिचालन कराया जाएगा.
तैनात होंगे ट्रैफिक और पुलिस जवान
गौरतलब है कि जिले में इस मानव श्रृंखला के दौरान कई प्रमुख सड़कों के साथ-साथ एनएच और एसएच भी चयनित रुट में शामिल है. बहरहाल, सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार देर रात से ही सुगम परिचालन को लेकर परिवहन और पुलिस की तैनाती की जाएगी.