समस्तीपुरः जिले का मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुरैया गांव में सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया. जिससे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जख्मी पुलिसकर्मियों में दो गृह रक्षक सहित एक सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं.
तीन पुलिसकर्मी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार
दरअसल, हुरैया गांव से बाइकसवार अपराधियों ने 5 साल के एक बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. आक्रोशित ग्रामीण इस मामले को लेकर हुरैया गांव के पास एनएच 28 को जामकर बच्चे की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे थे. वहीं, घटना और जाम की सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी थाने की गश्ती जीप पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पुलिसकर्मी अपनी जान बचाते हुए भागने लगे. लेकिन एक सहायक अवर निरीक्षक और दो गृह रक्षक को आक्रोशित ग्रामीणों ने जख्मी कर दिया.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से तीनों पुलिसकर्मी को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायल पुलिसकर्मियों में सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, गृह रक्षक हरीश चंद्र शर्मा और गृह रक्षक हरिश्चंद्र साहनी शामिल हैं. फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दी गई है. स्थिति नियंत्रण में है लेकिन गांव में तनाव पूर्णमाहौल है.