समस्तीपुर: कोरोना वायरस और लागू लॉकडाउन के बीच रद्द हुए राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन ने जांच के बाद 83 हजार 424 राशन कार्ड बनाने की अनुमति दे दी है. स्वीकृत आवेदनों को आरटीपीएस पोर्टल पर अपलोड होते ही लाभुक के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे जायेंगे. वहीं, अगले महीने से उन्हें राशन भी मिलने लगेगा.
राशन कार्ड के 83 हजार 424 आवेदन पास
जिले में राशन कार्ड को लेकर पहले दिए गए करीब 1 लाख 90 हजार आवेदन को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था. वहीं, कोरोना संकट के बीच एक बार फिर रद्द आवेदनों का सत्यापन कराने के बाद 83 हजार 424 आवेदन को पास किया गया है. बहरहाल अब स्वीकृत आवेदनों को आरटीपीएस पोर्टल पर अपलोड करने का काम किया जा रहा है. जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार लाभुक आवेदकों का आधार, मोबाइल और खाता नम्बर आरटीपीएस पर अपलोड होते ही सभी नए कार्डधारकों के बैंक एकाउंट में 1-1 हजार रुपये भेज दिए जायेंगे. इस नए राशनकार्ड धारक के परिवार में लाभुक के संख्या और उनके आधार नम्बर को पॉश मशीन में अपलोड करने के बाद अगले महीने से उन्हें राशन मिलने लगेगा.
जल्द राशन कार्ड मिलने की उम्मीद
बता दें कि राशन कार्ड को लेकर रद्द आवेदन होने के बाद लाभुक लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. बहरहाल इस कोरोना काल मे राज्य और केंद्र सरकार के दवाब के बीच अधिकारियों ने गंभीरता से इस मामले का निष्पादन किया है. जिसकी वजह से अब जरूरतमंदों को जल्द राशन कार्ड मिलने की उम्मीद है.