समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने टेंपा (Tempo driver shot in Samastipur) ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना उस समय की है, जब वह अपने तीन दोस्तों के साथ पूसा रोड बाजार के पास बात कर रहा था. इसी दौरान दो की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. घायल को नाजुक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना जिले के वैनी ओपी थाना क्षेत्र के पूजा रोड बाजार की है.
ये भी पढ़ें : Samastipur Crime News : समस्तीपुर में दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व मुखिया समेत 2 की मौत
अपराधियों ने ड्राइवर को मारी दो गोली: घायल ड्राइवर का नाम पंकज कुमार है. वह मंगलवार को पूसा रोड बाजार के निकट अपने तीन दोस्तों के साथ बात कर रहा था. उसी दौरान बाइक पर दो अपराधियों ने सामने आकर बिना कुछ पूछे पंकज पर गोली चला दी. गोली लगते ही पंकज सड़क पर गिर गया. हल्ला होने की आवाज पर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. वैनी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दोस्तों ने पंकज को पहुंचाया सदर अस्पताल: घायल पंकज को उसके दोस्तों ने जख्मी हालत में एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां आपातकालीन वार्ड में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार पंकज को दो गोली हाथ में लगी है. डॉक्टर ने पंकज की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है.
"घटना की जानकारी उन्हें मिली है. घटना की छानबीन की जा रही है. बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इलाके की नाकेबंदी करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधी उनके गिरफ्त में आ जाए." - सेहबान हबीब फखरी, सदर डीएसपी