समस्तीपुर: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्देश पर समस्तीपुर में भी नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल किया. शिक्षकों ने समान काम, समान वेतन को लेकर स्कूल में पठन-पाठन का बहिष्कार किया. हड़ताल कर रहे शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड में हड़ताल कर रहे शिक्षकों का कहना है कि उनके सहयोग से सभी विद्यालय में ताला बंद रहा. पूरे राज्य में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य का नियोजित शिक्षकों ने बहिष्कार किया है. सरकार के खिलाफ सभी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार हमारी मांगों को जब तक मान नहीं लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: पूरे प्रदेश में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नियोजित शिक्षक
कई मांगों को लेकर कह रहे हड़ताल
बता दें कि नियोजित शिक्षक सरकार से पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान, पुराने शिक्षकों की तरह सेवा शर्त और पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग पर अड़े हैं. इस मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ ने 17 फरवरी से अड़ताल पर हैं. वहीं, इससे मैट्रिक की परीक्षा संचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है.