समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक छात्र के मौत की सूचना मिली है. छात्र की मौत संदिग्ध (Suspicious death of Andhra Pradesh student in Samastipur) परिस्थितियों में हुई है. इसलिए छात्र की मौत की सही वजह सामने नहीं आ पाई है. वैसे तो स्कूल के लोगों ने बताया कि वह सीढ़ी से बेहोश होकर गिर गया था. इसके बाद अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह मामला जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली का है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़
आंध्रप्रदेश का रहने वाला था छात्रः जवाहर नवोदय विद्यालय के जिस छात्र की संदिग्ध मौत हुई है, वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. वह नवोदय विद्यालय के नौंवी क्लास में पढ़ता था. छात्र आंधप्रदेश के चितुर का रहने वाला था. स्कूल प्रबंधन सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम खाना खाने के लिए हाॅस्टल जा रहा था. इसी दौरान सीढ़ी से गिरकर बेहोश हो गया.
स्कूल प्रबंधन कुछ बोलने से कर रहा परहेजः घटना को लेकर स्कूल के सूत्रों ने बताया कि खाना खाने के लिए छात्र हाॅस्टल जा रहा था. इसी दौरान छत पर चढ़ रहा था. इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर सीढ़ी से गिर गया था. इसके बाद उसे आनन-फानन में पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर अभी स्कूल प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा.पोस्टमार्टम के बाद मौत के पीछे की सही वजह सामने आ सकता है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र की मौत