समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर अगलगी की घटना सामने आई है. जहां कई एकड़ में लाखों रुपये की तैयार गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव की है. आग को बुझाने के लिए किसानों ने पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस अगलगी में लाखों रुपये की तैयार गन्ने की फसल का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: कोरोना के साथ आग ने फैलाया दहशत, खेत में लगे गेहूं सहित कई घर जलकर राख
तैयार फसल जलकर राख: धूप की तपिश व पछिया हवा में चिंगारी ने कई एकड़ में लगी फसल को पलभर में बर्बाद कर दिया. जहां अचानक किसानों ने गन्ने के खेत में धुंआ उठता देखा गया. जबतक लोग कुछ समझते खेत मे आग की लपटें भयावह हो गयी. आनन-फानन किसानों ने इस आग को काबू पाने के प्रयास में जुट गए. वहीं इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. जबतक इस आग को बुझाने का प्रयास शुरू हुआ तबतक आग से कई एकड़ की फसल जल कर राख हो गयी. वैसे इस बेकाबू आग को दमकल की टीम ने करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
"आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के कई खेतों में लग गई. वहीं आशंका है कि किसी ने खेत के आसपास जली हुई बीड़ी या सिगरेट को फेंक दिया. जिससे उठी छोटी चिंगारी इस मौसम में बेकाबू हो गई. इस अगलगी में कई किसानों की लाखों की फसल जलकर बर्बाद हो गई." -पीड़ित किसान